NEET UG 2024 Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाया स्टे, 1,563 छात्रों के ग्रेस अंक वापस लेगी सरकार, देना होगा दोबारा एग्जाम

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jun 13, 2024, 12:22 PM IST

Supreme Court (File Photo)

NEET UG 2024 Counselling: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जिन छात्रों से ग्रेस अंक वापस लिए जाएंगे, उन्हें 23 जून को दोबारा एग्जाम देने का विकल्प दिया जाएगा.

NEET UG 2024 Counselling: केंद्र सरकार ने उन 1,563 छात्रों का नीट-यूजी 2024 रिजल्ट रद्द कर दिया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. इन सभी छात्रों को दोबारा एग्जाम देने का विकल्प दिया जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से ये जानकारी दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट-यूजी 2024 (NEET-UG 2024) की काउंसिलिंग पर फिलहाल रोक लगाने से इंकार कर दिया है. MBBS-BDS में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें नीट-यूजी पास करने वाले सभी छात्रों को मौका दिया जाएगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीट-यूजी एग्जाम में धांधली से जुड़े आरोपों वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी रहेगी. अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की गई है. उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि किसी भी छात्र का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

23 जून को रि-टेस्ट, 30 जून को रिजल्ट

केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पक्ष रखा. NTA ने बताया कि टाइम गंवाने का नुकसान उठाने वाले 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के फैसले का रिव्यू करने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी ने इन सभी छात्रों के रिजल्ट को रद्द करने का फैसला लिया है. हालांकि इन छात्रों को दोबारा एग्जाम देने का विकल्प दिया जाएगा. यह एग्जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसका रिजल्ट 30 जून को सामने आ जाएगा.

काउंसिलिंग पर नहीं लगाई जाएगी रोक

NTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 6 जुलाई से शुरू की जाएगी. सु्प्रीम कोर्ट ने काउंसिलिंग पर फिलहाल रोक नहीं लगाने का निर्णय लिया है. सुप्रीम कोर्ट बेंच ने कहा,'काउंसिलिंग जारी रहेगी. हम इसे नहीं रोकेंगे. यदि परीक्षा हो जाती है तो सबकुछ हो जाएगा, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. नीट-स्नातक, 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों के मद्देनजर इसे रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका समेत सभी अर्जियों पर आठ जुलाई को सुनवाई की जाएगी.

'दोषियों को सजा मिलेगी, पारदर्शिता से होगी कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी की सुनवाई के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,'मैं छात्रों और उनके पेरेंट्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और NTA उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसी छात्र को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.' प्रधान ने NTA में भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा,'24 लाख छात्रों ने सफलता से नीट एग्जाम दिया है. इस पर भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं. यह एक प्रामाणिक संस्था है. NTA देश में 3 अहम एग्जाम नीट, JEE और CUET आयोजित करती है. नीट-यूजी एग्जाम में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. इसका कोई प्रमाण नहीं है. 1,560 छात्रों के मामले में कोर्ट की तरफ से सुझाए मॉडल के तहत काम किया गया है और उसके लिए ही विद्वानों का एक पैनल बनाया गया ता. हम कोर्ट का निर्णय स्वीकार करेंगे. यदि कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई होगी.'  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.