UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस के 35,757 पदों के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आवेदन के लिए चेक करें लेटेस्ट अपडेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 29, 2023, 12:55 PM IST

UP Police Recruitment 2023

UP Police Notification 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में करीब 35,757 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh Police News- उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने करीब 35,757 पदों पर भर्ती की तैयारी की है, जिनमें सामान्य पुलिस के अलावा पीएसी, जेल व फायर ब्रिगेड में भी खाली पड़े पद शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन शुरू होंगे. जानकारी के मुताबिक अप्रैल में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. आइए आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ खास जानकारियां बताते हैं. 

जुलाई, 2024 से पहले शुरू होगी ट्रेनिंग, इन पदों पर हो सकती है भर्ती

यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2023) की भर्ती प्रक्रिया जुलाई, 2024 से पहले पूरी करने की तैयारी है. इसलिए नोटिफिकेशन किसी भी समय जारी किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि यूपी पुलिस के 26000 से ज्यादा, पीएसी के 8500 से ज्यादा, जेल वार्डन के 1550 से ज्यादा और करीब 172 फायरमैन के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी है. इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in को चेक करते रहना चाहिए.

नोटिफिकेशन के बाद ऐसे होंगे आवेदन

एक बार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा तो इच्छुक उम्मीदवारों को uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म जमा कराना होगा. फीस भी ऑनलाइन ही जमा हो जाएगी. साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. पहले भर्ती में रिजेक्ट हो चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे.

वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

यह है यूपी पुलिस के लिए तय आयुसीमा 

यूपी पुलिस के भर्ती नियमों के मुतााबिक, सामान्य वर्ग की आयुसीमा पुरुषों के लिए 18 से 22 साल, जबकि महिलाओं के लिए 18 से 25 साल रखी गई है. ओबीसी पुरुष के लिए 18 से 28 साल व महिला के लिए 18 से 31 साल, एससी/एसटी वर्ग के पुरुष के लिए 18 से 28 और महिला के लिए आयुसीमा 18 से 31 वर्ष रखी गई है.

पहले देनी होगी लिखित परीक्षा, फिर होगा फिजिकल टेस्ट

यूपी पुलिस की तय भर्ती प्रक्रिया है. यूपी पुलिस भर्ती (up police recruitment 2023) के लिए पहले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. करीब 2 घंटे के इस एग्जाम मेंसामान्य ज्ञान और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इसके प्रश्नपत्र में कुल 150 सवाल आते हैं, जिनमें 38 सवाल सामान्य अध्ययन के, 37 सवाल सामान्य हिंदी के, 38 सवाल गणित की योग्यता के और 37 सवाल IQ-रीजनिंग से जुड़े हुए होते हैं. हर सवाल 2 अंक का होता है. इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. इसके बाद आखिरी चरण में फिजिकल टेस्ट लिया जाता है. 

भर्ती के लिए ये फिजिकल स्टेंडर्ड हैं तय

यूपी पुलिस का कांस्टेबल बनने के लिए कुछ फिजिकल स्टेंडर्ड तय किए गए हैं. पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि बिना सांस फुलाए उसके सीने का माप 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. सांस भरने के बाद सीना फुलाने पर 84 सेंटीमीटर का माप आना अनिवार्य है. महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हाइट और न्यूनतम 40 किलोग्राम का वजन तय किया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

up police Uttar Pradesh Police UP Police recruitment UP Police Constable Vacancy 2023 UP Police Notification 2023 sarkari naukri government job vacancies Uttar Pradesh Government Jobs