RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन का सीधा लिंक पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS
कितने पदों पर दो रहीं भर्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14298 टेक्नीशियन पदों को भरा जाएगा. इससे पहले ओपन लाइन (17 श्रेणियों) के लिए भरी जाने वाली वैकेंसी की संख्या 9144 थी, जिसे क्षेत्रीय रेलवे/उत्पादन इकाइयों से अतिरिक्त मांग के बाद आरआरबी ने बढ़ाकर 14298 कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
कब तक कर सकते हैं आवेदन
टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2024 तक है. संशोधन विंडो 17 अक्टूबर को खुलेगी और 21 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार प्रत्येक संशोधन के लिए ₹250/- का भुगतान करके आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं.
कैसे करें RRB Technician Recruitment 2024
अगर आप टेक्नीशियन के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
-आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
-आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
-रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने डिटेल्स की मदद से लॉगइन करें.
-ध्यानपूर्वक अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब अपना आवेदन सबमिट करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखा न भूलें.
यह भी पढ़ें- रिया-टीना डाबी ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'
जिन उम्मीदवारों ने पिछले बार ही आवेदन कर लिया था और आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया था, उन्हें मौजूदा उम्मीदवार माना जाएगा. उन्हें इस विंडो के दौरान कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.