SSC कर रहा स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास हैं तो फटाफट करें आवेदन

जया पाण्डेय | Updated:Jul 27, 2024, 05:18 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

SSC स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां कर रहा है. अगर आप योग्य और इच्छुक हैं तो पढ़ें सारे डिटेल्स

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के ग्रेड सी और ग्रेड डी के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर 17 अगस्त तक जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रेड सी और डी स्टेनोग्राफर की कुल 2006 पदों पर भर्तियां की जानी है. 

शैक्षणिक योग्यता-
आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें- रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां, 30 जुलाई से भरें फॉर्म  

आयु सीमा-
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी जरूरी है यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1994 से 1 अगस्त 2006 के बीच हुआ होना चाहिए.

वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2006 के बीच होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Indian Navy में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

आवेदन शुल्क-
स्टेनोग्राफर के ग्रेड सी और डी के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य  और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.

यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
यहां क्लिक करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

education news SSC Recruitment 2024 SSC Stenographer Recruitment 2024