UGC NET Admit Card 2024: NTA कब जारी करेगा UGC NET 2024 का एडमिट कार्ड?

Written By जया पाण्डेय | Updated: Jul 30, 2024, 10:32 AM IST

UGC NET Admit Card 2024

अगर आपने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन के लिए आवेदन किया है तो जानें एनटीए कब इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करेगा...

UGC NET Admit Card 2024: एनटीए यूजीसी नेट जून सेशन 2024 का एडमिट कार्ड एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी करेगा. जिन कैंडिडेट्स ने यूजीसी नेट 2024 के लिए अप्लाई किया है, वे एक बार एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- DU-JNU के स्नातक कोर्स में पाना चाहते हैं एडमिशन?  काउंसलिंग से पहले ये डाक्यूमेंट्स कर लें तैयार

इससे पहले यूजीसी नेट का एग्जाम 18 जून को हुआ था लेकिन 19 जून को एनटीए ने पेपर लीक की आशंका के चलते इसे रद्द कर दिया था. बाद में जानकारी मिली की परीक्षा के दौ दिन पहले ही एग्जाम पेपर डार्क वेब पर फैल गया था.

यह भी पढ़ें- SSC कर रहा स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास हैं तो फटाफट करें आवेदन

यूजीसी नेट का पेपर देने के लिए कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ लानी होगी. बता दें यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. देश की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट की परीक्षा पहले पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी लेकिन अब यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी.

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.