डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) आज कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर दिया है. आज करीब 54 लाख से ज्यादा छात्रों और उनके माता-पिता को यूपी बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया था.
बोर्ड ने अपनी प्रेस कॉनफ्रेंस में बताया है कि हाईस्कूल की प्रियंशी सोनी नाम की छात्रा ने 600 में से 590 अंक प्राप्त कर टॉप किया. छात्रा सीतापुर की रहने वाली हैं. इंटर के टॉपर्स की बात करें तो महोबा चरखारी के शुभ छपरा नाम के छात्र ने प्रदेश में टॉप किया है. छात्र ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
.
आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपने मार्क्स
इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट्स
बोर्ड ने बताया है कि यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड ने बताया है कि upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in जैसी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
नोएडा समेत सभी जिलों के छात्रों का भी रिजल्ट घोषित
बता दें कि बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही नोएडा के 42,080 छात्रों का रिजल्ट घोषित करने के साथ ही सभी जिलों के छात्रों के नतीजे पेश कर दिए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि कि जिले में 42,080 छात्रों ने हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से हाईस्कूल में 22,645 और इंटरमीडिएट में 19,435 छात्र हैं.
.
यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में 89.78 तो 12वीं 75.52 प्रतिशत बच्चे हुए पास
कैसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- आपको 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट खुल जाएगा.
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.