UPPSC PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2024 (UP PCS 2024) की प्रारंभिक परीक्षा टल गई है. यह परीक्षा पहले इस साल जून और फिर अक्टूबर में कराई जानी प्रस्तावित थी. इसके लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब यह एग्जाम दिसंबर के मध्य में आयोजित किया जाएगा. इस बात की जानकारी आयोग के एग्जाम कंट्रोलर हर्ष देव ने दी है.
इस दिन आयोजित हो सकती है परीक्षा
एग्जाम कंट्रोलर हर्ष देव ने बताया कि पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा (UP PCS Pre Exam 2024) का आयोजन इस बार दिसंबर महीने में कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर तक करा लिया जाएगा. फिलहाल परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर की संभावित तारीखें तय की गई हैं.
परीक्षा कैलेंडर में दी गई थीं ये तारीख
इस साल उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने जो परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, उसमें पीसीएस प्रि एग्जाम के लिए दो तारीखें तय की गई थीं. आयोग ने ये परीक्षा 3 जून और फिर 27 अक्टूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया था. इन तारीखों पर एग्जाम नहीं हो पाया था. अब नई तारीख तय की गई है.
क्या है यूपी पीसीएस एग्जाम
यूपी पीसीएस एग्जाम ठीक उसी तरह की परीक्षा है, जैसी, UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा होती है. UPSC एग्जाम को पास करने पर जहां लोग IAS अफसर बनते हैं, जो जिलाधिकारी या उसके समान पदों पर तैनात होते हैं. वहीं, UPPSC एग्जाम को पास करने पर PCS अफसर बनते हैं, जो उपजिलाधिकारी, अपर सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार जैसे पदों पर नियुक्त होते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.