Akanksha Dubey Death: भोजपुरी सिंगर Samar Singh हुए गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 07, 2023, 12:06 PM IST

Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस

Akanksha Dubey Death Case: एक्ट्रेस के मौत के मामले में भोजपुरी सिंगर Samar Singh को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

डीएनए हिंदी: Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सिंगर और एक्टर समर सिंह (Samar Singh) को गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह (Samar Singh) और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही थी, वहीं शुक्रवार को कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था. ऐसे में अब समर सिंह की गिरफ्तारी (Samar Singh arrested) से एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी शायद सुलझती हुई नजर आ रही है.  

आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस के पेट में unknown liquid मिला है. बताया जा रहा है कि इसी को पीने के बाद उन्हें नुकसान पहुंचा है. एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह पर कई आरोप लगाए थे. अब आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. आज कोर्ट में उनकी पेशी होगी. वहीं संजय सिंह की तलाश अब भी जारी है.

आकांक्षा दुबे की मां मधु का आरोप था कि उनकी बेटी  को समर सिंह और इसके भाई ने टॉर्चर किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. मधु ने ये भी आरोप लगाया था कि समर सिंह ने उनकी बेटी से पैसे लिए थे जो लंबे समय से लौटाए नहीं थे, इसी बात पर दोनों का विवाद भी हुआ था. इसे लेकर उन्होंने वाराणसी में मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें: Akansha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे के शरीर पर मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खड़े किए कई सवाल

समर सिंह और संजय सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था और कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था. कहा जा रहा है कि समर सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.