Bhojpuri फिल्ममेकर Subhash Chandra Tiwari की संदिग्ध मौत, यूपी में एक होटल के कमरे मिला शव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2023, 09:50 AM IST

Bhojpuri Director Subhash Chandra Tiwari (pc-ANI)

Bhojpuri डायरेक्टर Subhash Chandra Tiwari की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. यूपी में एक होटल के कमरे में उनका शव मिला है.

डीएनए हिंदी: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri) से एक बुरी खबर सामने आ रही है. फिल्ममेकर सुभाष चंद्र तिवारी (Subhash Chandra Tiwari) की संदिग्ध मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक होटल के कमरे में उनका शव मिला है. बताया जा रहा है कि वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ इस होटल में ठहरे हुए थे. यूपी पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने 24 मई को आखिरी सांस ली थी.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने एएनआई को बताया, 'उनके शरीर पर कोई घाव दिखाई नहीं दे रहा है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.'  इस खबर के सामने आते ही भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

सुभाष चंद्र तिवारी महाराष्ट्र के रहने वाले थे. उनके अंतिम संस्कार और मौत के कारण के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

ये भी पढ़ें: Nitesh Pandey Passed Away: Anupamaa फेम एक्टर नितेश का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

भोजपुरी इंटस्ट्री ने खो दी थी ये एक्ट्रेस 

कुछ समय पहले भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या ने भी सभी को हिलाकर रख दिया था. एक्ट्रेस का शव भी वाराणसी के एक होटल से बरामद किया गया था. कम उम्र में आकांक्षा की मौत ने लोगों को झटका दिया था. फैंस से लेकर तमाम भोजपुरी सितारे आकांक्षा के यूं चले जाने से सकते में हैं. इस मामले में एक्ट्रेस के कथित ब्यॉफ्रेंड समर सिंह को गिरफ्तार किया गया था जो एक एक्टर और सिंगर भी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.