Ravi Kishan की 'अश्लीलता' पर भड़के Manoj Tiwari, जानें क्यों हुई दो दिग्गजों की लड़ाई?

Written By मनीष कुमार | Updated: Jul 11, 2023, 10:58 AM IST

Manoj Tiwari and Ravi Kishan: हाल ही में दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने रवि किशन पर फिल्म का अश्लील नाम रखने का इल्जाम लगाया. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

डीएनए हिंदी: आज के समय में भोजपुरी फिल्म (Ego Chumma De Da Rajaji) इंडस्ट्री ने खुदको बॉलीवुड की तर्ज पर काफी ज्यादा बढ़ाया है. जहां पहले महज कुछ लाख में फिल्में बन जाया करती थी वहीं अब यहां फिल्मों को बनाने और कमाई (Ravi Kishan) के मामले में ये इंडस्ट्री करोड़ो रुपये लगा और कमा रही है. हालांकि आज भी भोजपुरी सिनेमा अपने डबल मिनिंग और हास्यस्पद डायलॉग और फिल्मों के नाम के लिए खूब मशहूर है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भोजपुरी एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में चली आ रही स्टीरियोटाइप इमेज पर बात की. मनोज तिवारी ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा के जिन प्रोजेक्ट्स का वे हिस्सा बने, उनमें सार्थक संदेश थे. हालांकि, जब उनसे हिंदी फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री की प्रोड्यूस फिल्म एगो चुम्मा देदा राजाजी' के कंट्रोवर्शियल टाइटल के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने सारा दोष सपोर्टिंग एक्टर रवि किशन पर मढ़ दिया.

अश्लील नाम को बताया रवि किशन की गलती
फिल्म के कंट्रोवर्शियल टाइटल 'एगो चुम्मा देदा राजाजी' (Ego Chumma De Da Rajaji) के बारे में पूछे जाने पर, मनोज ने आप की अदालत शो के दौरान कहा, 'यह रवि किशन से पूछें. अगर मैं बोलूंगा तो विवाद पैदा हो जाएगा. मैं इस नाम के समर्थन में नहीं था. इस फिल्म का निर्माण 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ एक्टिंग करने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree) ने किया था. जब वह एगो चुम्मा देदा राजाजी की प्रोड्यूसर बनीं, तो उन्होंने मुझे लीड एक्टर के रूप में लिया. चूंकि फिल्म में दो मुख्य किरदार थे: एक किरदार गांव का था और दूसरा किरदार मुंबई का एक दूधवाला था. रवि ने दूधवाले की भूमिका निभाई. अगर आप फिल्म देखेंगे तो पूरी फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन आखिर में लड़की कहती है, 'अगर आप परेशान नहीं हैं तो मेरे गालों पर एक किस कर लो'.

ये भी पढ़ें:-Kala Chashma का Bhojpuri वर्जन सुनकर भूल जाएंगे ओरिजिनल सॉन्ग, इन सितारों के आगे फेल हैं Sidharth और Katrina

मैं कुछ बोलूंगा तो रवि बुरा ना मान जाए
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज कहते हैं कि वह फिल्म के नाम के पक्ष में नहीं थे, मनोज ने कहा, 'उन्होंने इस एक भाव के आधार पर पूरी फिल्म का नाम रखा. मैं कई बार कहा कि यह नाम सही नहीं है. भाग्यश्री को भी इशू समझ में आया पर रवि ने कहा, 'नहीं, नहीं ये ही चलता है'. मैंने उनसे कहा कि यह नाम भाग्यश्री की इमेज के अनुरूप नहीं है क्योंकि उन्होंने स्क्रीन पर साफ-सुथरे किरदार निभाए हैं. मनोज ने आगे कहा कि जैसा कि मैंने पहले ही सही अनुमान लगाया था नाम के कारण फिल्म डूबेगी वैसा ही हुआ. यह फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई.'


ये भी पढ़ें:-Manoj Tiwari Daughter: इंटरनेट पर छाया मनोज तिवारी की बेटी का Video, इस मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को देती हैं मात

खुदको सलमान तो रवि किशन को बताया शाहरुख खान
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ने रवि किशन को लेकर फिर एक बार फिर से अपनी बात रखी हैं. 'रिंकिंया के पापा' गाने से फेम कमाने वाले गायक मनोज तिवारी ने खुदको भोजपुरी का सलमान और रवि किशन को शाहरुख बताया. इतना ही नहीं रवि किशन के साथ चल रही बरसो पुरानी मनमुटाव की बातों को भी उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि अब हमारे बीच में कोई दूरी नहीं हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.