Bhojpuri Holi Songs: Khesari Lal से Pawan Singh तक, इनके गानों के बिना फीका है रंगों का त्योहार

रंग, मस्ती और हुडदंग का त्योहार होली (Holi 2023) नजदीक है. ऐसे में भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) का जिक्र ना हो, ये हो सकता है भला?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 06, 2023, 03:47 PM IST

1

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है 'मुंहे लागल बा' का. 19 फरवरी को रिलीज किए गए खेसारी लाल यादव के इस गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. महज दो हफ्तों में गाने को 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नीचे देखें वीडियो सॉन्ग..
 

2

अगला नंबर है पावर स्टार पवन सिंह के होली स्पेशल सॉन्ग रंग थोपे थोप का.  इस गानें में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह नजर आ रही हैं. वहीं, गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नीचे देखें वीडियो सॉन्ग..
 

3

शिल्पी राज और रितेश पांडेय का गाना 'रंग से एलर्जी' भी इस वक्त खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नीचे देखें वीडियो सॉन्ग..
 

4

करीब 7 पहले रिलीज हुआ गाना आवा ने चोली में रंग डलवाला को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं. होली के मौके पर फैंस इस गाने पर थिरकना कभी नहीं भूलते. नीचे देखें वीडियो सॉन्ग..
 

5

होली आते ही साल 2017 का भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली (Aamrapali Dubey) का गाना हिलोरा मारे हर साल इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगता है. आम्रपाली और निरहुआ का यह गाना हर भोजपुरी होली पार्टी की जान माना जाता है. नीचे देखें वीडियो सॉन्ग..