डीएनए हिंदी: भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से लेकर गानों से लोगों के मन में घर कर जाते हैं. ऐसी ही एक अदाकारा हैं यामिनी सिंह (Yamini Singh) जिन्होंने काफी कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ दी है. साल 2019 में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली यामिनी ने आज अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. यही नहीं उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी सभी को अपना दीवाना बना रखा है.
17 मई 1996 को मुंबई में जन्मी भोजपुरी अदाकारा यामिनी सिंह ने साल 2019 में फिल्म पत्थर के सनम 'Pathar Ke Sanam' से डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई लखनऊ और मुंबई से की है. यामिनी सिंह को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में काफी दिलचस्पी थी. वो स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लिया करती थीं. एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म के बाद 2019 की भोजपुरी फिल्म “Lallu Ki Laila” में भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ काम किया था. इस फिल्म में यामिनी सिंह और निरहुआ की जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा था. उनकी इस मूवी को यूट्यूब पर भी रिलीज किया जा चुका है. 2 महीने में इस फिल्म को 49 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
.
इसके अलावा साल 2019 में ही उन्हें 'छलिया', 'प्रेम गीत', और 'प्यार तो होना ही था' जैसी फिल्मों में देखा गया. इन फिल्मों से पॉपुलरटी मिलने के बाद उन्हें साल 2021 की भोजपुरी फिल्म 'सरफरोश' और 'विजेता' के लिए भी कास्ट किया गया था.
.
यामिनी सिंह को अपनी लंबाई को लेकर भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं पर अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी लंबाई के कारण उन्हें ‘लेडी अमिताभ’ के नाम से भी पुकारा जाता है. आज यामिनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी रील और फोटो अपलोड करती रहती हैं जिससे उनके फैंस उनसे जुड़ सकें. इंस्टा पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
यही नहीं यामिनी सिंह अभिनेत्री के साथ ही साथ ही अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'प्यार के परवाने' (Pyaar ke Parvaane) को को-प्रोड्यूस किया है. इसमें वो एक्टर समर सिंह (Samar Singh) के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग अयोध्या में की गई है.
ये भी पढ़ें: मेरा भारत महान... देखें Pawan Singh-Ravi Kishan का स्टार पावर, इंटरनेट पर छाए धमाकेदार डायलॉग्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.