12वीं फेल के बाद अब पॉलिटिकल थ्रिलर में नजर आएंगे Vikrant Massey, इस बड़े फिल्म मेकर संग करेंगे काम

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Jan 15, 2024, 07:28 AM IST

Vikrant Massey

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी( Vikrant Massey) अब फिल्म 12वीं फेल(12th Fail) के बाद दूसरे प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. वे एक बड़े फिल्म मेकर के साथ काम करेंगे.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी( Vikrant Massey) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म 12वीं फेल(12th Fail) के कारण चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म को सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा(Vidhu Vinod Chopra) के द्वारा किया गया है और यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा(Manoj Sharma) के जीवन पर आधारित है. फिल्म कम बजट में तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था. इन सभी के बीच अब विक्रांत मैसी को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है. 

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी एकता कपूर की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे.  जानकारी के मुताबिक यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसका फिलहाल टाइटल सामने नहीं आया है. फिल्म मेकर एकता कपूर के अलावा इसका निर्देशन रंजन चंदेल करने वाले हैं. बता दें कि इसको लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, जो कि जल्द ही हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Oscars 2024 में बजेगा फिल्म 12th Fail का डंका? इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

कम बजट में 12वीं फेल ने किया शानदार कलेक्शन

बात की जाए 12वीं फेल की तो यह फिल्म 29 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, आईएमडीबी पर इस फिल्म को नंबर 1 की रेटिंग प्राप्त है. आपको बता दें कि यह फिल्म कुल 20 करोड़ के कम बजट में तैयार की गई थी. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66.5 करोड़ का शानदार कारोबार किया. 

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं वो IPS Officer? जिसकी लाइफ पर बनी Vikrant Massey की 12th Fail

मनोज शर्मा के जीवन पर बनी 12वीं फेल

12वीं फेल फिल्म की कहानी, आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में उनके संघर्ष और परिवार के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया है कि वे किस तरह से दिन रात एक करके मेहनत करते हैं और आईपीएस ऑफिसर बनते हैं.  फिल्म ने लोगों को खासा इंस्पायर किया है. यह सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की तेजस के साथ रिलीज हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.