National Film Awards से सामने आई पहली तस्वीरें, जानें Allu Arjun से Alia Bhatt तक विनर्स की पूरी लिस्ट

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Oct 17, 2023, 05:57 PM IST

69th National Film Awards: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

69th National Film Awards से विजेताओं की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इस साल ये बड़ा सम्मान पाने वालों में Allu Arjun से लेकर Alia Bhatt जैसे सेलेब्स शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स (69th National Film Awards) का ऐलान हो चुका है. इस साल अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक कई सेलेब्स को सम्मान मिला है. इसके साथ ही दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड इवेंट से विनर्स (National Film Awards 2023 Winner List) की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इन तस्वीरों में सज धज कर इवेंट पर पहुंचे बॉलीवुड और साउथ स्टार्स राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से अवॉर्ड रिसीव करते दिखाई दे रहे हैं. इस अवॉर्ड को जीतने वालों के नामों पर ऐलान बीते महीने ही हुआ था.

अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. अल्लू अर्जुन ये सम्मान लेने के लिए अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ पहुंचे थे. उस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई.

ये भी पढ़ें- जानें कब और कहां देख पाएंगे 69th National Film Award इवेंट, दिल्ली में लगा सितारों का जमावड़ा

 इसके अलावा बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए दो एक्ट्रेसेस को चुना गया. कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस मिला और आलिया भट्ट ने फिल्म 'गंगूबाई कठियावाणी' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. आगे जानें विनर्स की पूरी लिस्ट-

बेस्ट फिल्म : रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी- द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी : सरदार उधम
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर : श्रेया घोषाल (तमिल)
नरगिस दत्त अवॉर्ड : द कश्मीर फाइल्स (विवेक अग्निहोत्री)
बेस्ट स्टंट : आरआरआर
बेस्ट कोरियोग्राफी : आरआरआर
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स: आरआरआर
बेस्ट कन्नड फिल्म- 777 चार्ली

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt के बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने पर माता-पिता ने जताई खुशी, बोले- हमें गर्व है

स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड: शेरशाह (डायरेक्टर विशनू वर्धन)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: पुष्पा (देवी श्री प्रसाद)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट: गंगूबाई काठियावाड़ी (प्रीतिशील सिंह डिसूजा)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर: सरदार उधम (वीराकपूर ई)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: दिमित्री और मानसी
बेस्ट एडिटिंग : गंगूबाई काठियावाड़ी (संजय लीला भंसाली)
बेस्ट स्क्रीनप्ले : नयातु (मलयालम) गंगुबाई काठियावाड़ी (हिंदी)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.