डीएनए हिंदी: आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आज यानी 11 अगस्त को उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज हो गई है. वहीं, इसको हिट बनाने के लिए आमिर फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करते दिख रहे हैं. प्रमोशन के सिलसिले में आमिर खान बीते दिनों आमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 14) में पहुंचे थे. इस एपिसोड के दौरान लोगों को कुछ ऐसा दिख गया कि लोग आमिर को बुरा-भला कहने लगे. कईयों ने इसी वजह से उनकी फिल्म नहीं देखने का फैसला कर लिया. वहीं, अब जाकर आमिर ने इस मामले पर सच्चाई बयां की है.
दरअसल, केबीसी के सेट से आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि आमिर खान ने राष्ट्रगान के वक्त सैल्यूट नहीं किया था. लोग आमिर पर इस बात के लिए नाराज भी हो रहे हैं. इस कई लोग राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए आमिर खान की फिल्म का बहिष्कार करने की डिमांड भी कर रहे हैं. वहीं, अब इस वीडियो को लेकर आमिर खान की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
.
ये भी पढ़ें- बॉयकॉट के हंगामे की बीच आ गई Aamir Khan की फिल्म, जानिए हिट है या फ्लॉप?
आमिर खान से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रिपोर्टर्स ने इस मामले को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो क्या वायरल हो रहा है मुझे नहीं पता है. वंदे मातरम पर तो मैंने भी सैल्यूट किया था. इसके बाद आमिर ने कहा, कभी-कभी कैमरा अलग-अलग जगह होता है-जब मैंने सैल्यूट किया तो शायद वहां मुझ पर कोई कैमरा नहीं होगा. सैल्यूट तो मैंने किया था'.
ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha या फिर Raksha Bandhan किसे लोगों ने बताया साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?
आमिर ने फिल्म के बहिष्कार किए जाने की बात सुनकर कहा- 'मैंने किसी का दिल नहीं दुखाया और न ही मैं किसी का दिल दुखाना चाहता हूं. बाकी अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उसके इस फैसले की इज्जत करता हूं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.