डीएनए हिंदी: आमिर खान(Aamir Khan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं, क्योंकि वो हमेशा ही ऐसी फिल्में बनाते हैं जिसमें वो एक दम अलग किरदार और अंदाज में दिखते हैं. साल 2022 में आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था. वहीं, अब एक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है.
दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि मैंने अभी अपनी आने वाली फिल्म के बारे में पब्लिकली ज्यादा चर्चा नहीं की है. मैं अपनी फिल्म का नाम ही बता सकता हूं. फिल्म का नाम सितारे जमीन पर है. ये फिल्म मेरी पुरानी फिल्म तारे जमीन पर से थोड़ा मिलती जुलती है. वहीं, एक्टर ने ये भी बताया कि तारे जमीन पर एक इमोशनल फिल्म थी. हालांकि सितारे जमीन पर एक हंसाने वाली फिल्म होगी. उन्होंने बताया कि यह 9 बच्चों की कहानी होगी. जिनमें कई सारी समस्याएं होंगी.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने 22 साल पहले किया था Bollywood की सबसे बड़ी कमी का खुलासा, बोले 'बेइज्जती महसूस होती है'
अगले साल रिलीज होगी सितारे जमीन पर
आपको बता दें कि आमिर खान की ये फिल्म अगले साल 2024 को रिलीज होगी. फिल्म की घोषणा के बाद आमिर के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, बता दें कि तारे जमीन पर फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से दरशील सफारी ने डेब्यू किया था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसी की तर्ज पर आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर बनाने वाले हैं. हालांकि इसकी कहानी उससे थोड़ी अलग होगी.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan छड़ी के सहारे चलने को हुए मजबूर? वायरल हो रही Photos देखकर परेशान हुए फैंस
बेटी की शादी की डेट्स भी की आमिर ने अनाउंस
नई फिल्म की अनाउंसमेंट के बीच आमिर खान ने अपनी बेटी इरा और नूपुर शिखारे की शादी की डेट भी अनाउंस की है. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी साल 2024 को उनकी बेटी होगी. इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया वो बेटी की शादी में बहुत रोने वाले हैं. आमिर खान के काम को लेकर बात की जाए तो वह आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.