Dangal की एक्ट्रेस Zaira Wasim के सिर से उठा पिता का साया, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: May 29, 2024, 09:13 AM IST

Dangal star Zaira Wasim father passed away

Dangal की एक्ट्रेस Zaira Wasim पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता का निधन हो गया है. इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्होंने लोगों से ये फरियाद की है.

'दंगल' (Dangal) और 'सीक्रेट सुपरस्टार' (Secret Superstar) जैसी सुपरहिट फिल्मों से रातों रात स्टार बनीं एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) शोबिज से दूर हो गई हैं. वहीं अब उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन (Zaira Wasim father passed away) की दुखद खबर साझा की है. एक्ट्रेस ने एक लंबा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसपर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. जायरा ने अपने पोस्ट (Zaira Wasim emotional post) में पिता के लिए दुआ करने को भी कहा है.  

जायरा वसीम ने मंगलवार रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता के निधन की खबर शेयर की है. उन्होंने लिखा 'मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाने, उन्हें यातना से बचाने, यहां से आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने और उन्हें जन्नत और मगरिरा का सर्वोच्च स्तर प्रदान करने के लिए कहें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_)

जायरा के चाहने वाले उनके पिता की आत्मा की शांति और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत रखने को कह रहे हैं. बता दें कि जायरा वसीम आखिरी बार साल 2019 में फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके अनुसार उनका करियर उनकी धार्मिक मान्यताओं के आड़े आ रहा था. 


ये भी पढ़ें: हिजाब पहनकर खाना खा रही थी महिला, ट्रोलिंग देख भड़कीं Zaira Wasim, धर्म के लिए छोड़ चुकी हैं बॉलीवुड


Bollywood को कह चुकी हैं अलविदा 

जायरा ने एक दिन अचानक सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया था कि वो धर्म के लिए शोबिज छोड़ने का फैसला कर चुकी हैं. उनके इस फैसले ने कईयों को हैरान कर दिया था और फैंस के दिल तोड़ दिए थे. हालांकि, फिल्में छोड़ने के बाद जायरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं औ अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.