डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान(Aamir Khan) की बेटी इरा खान(Ira Khan) सोशल मीडिया अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, सभी जानते हैं कि इरा खान ने बीते साल 18 नवंबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे(Nupur Shikhare) के साथ सगाई की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस की शादी की तारीख भी अब सामने आ गई है. वहीं, बेटी इरा की शादी को लेकर हाल ही में आमिर खान ने बताया कि उस दिन वो बहुत रोएंगे.
दरअसल, हाल ही में न्यूज़18 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बेटी इरा की शादी को लेकर बात की है. साल 2022 में एक भव्य सगाई के बाद, इरा खान और नुपुर शिखारे 2024 में शादी करने के लिए तैयार हैं. आमिर खान ने शादी की तारीख 3 जनवरी की पुष्टि की है और कहा है कि शादी की तैयारी जोरों पर है.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan की बेटी Ira ने खोले दिल के राज, पेरेंट्स के तलाक के बाद डिप्रेशन का हुईं थीं शिकार, इस तरह हुई थीं रिकवर
दामाद नूपुर को बेटा मानते हैं आमिर खान
आमिर खान ने अपने होने वाले दामाद की सराहना की और कहा कि नूपुर एक प्यारा लड़का है, जिसने इमोशनली रूप से बेटी इरा का सपोर्ट किया है, जब वो डिप्रेशन से जूझ रही थी. एक्टर ने बताया कि नूपुर और इरा एक दूसरे का ख्याल रखते हैं और मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है. आमिर ने आगे कहा, यह एक फिल्मी डायलॉग हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि नूपुर एक बेटे की तरह है. उन्होंने दामाद नूपुर और उनकी मां प्रीतम को परिवार का हिस्सा बताया है.
ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी Ira Khan ने किया शादी का ऐलान, वेडिंग डेट पर किया खुलासा
बेटी की शादी पर रोने वाले हैं आमिर
शादी के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि वह बहुत इमोशनल होने वाले हैं. आमिर ने कहा कि मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है. फैमिली पहले से ही डिस्कस कर रही है कि आमिर की देखभाल कैसे की जाए क्योंकि वह अपनी स्माइल और अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
आमिर खान ने लिया फिल्मों से ब्रेक
वहीं, आमिर खान के काम को लेकर बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर ने अभिनय किया था. फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिलहाल आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.