डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है और इस बीच उनका एक लंबे समय से लटका पड़ा बड़ा प्रोजेक्ट सुर्खियों में आ गया है. ये प्रोजेक्ट है महाभारत पर फिल्म (Film Based On Mahabharat) जिस पर आमिर सालों से काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब जिस तरह 'लाल सिंह चड्ढा' का बायकॉट (Boycott) चल रहा है उसे देखकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट घबरा गए हैं और महाभारत पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं.
'महाभारत' बॉलीवुड में अब तक सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ का बजट रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर एक वक्त पर 'महाभारत' में इस कदर इनवेस्ट होना चाहते थे कि उन्होंने 2018 में राकेश शर्मा की बायोपिक छोड़ दी थी. हाल ही में उन्होंने गलत्ता प्लस से बात करते हुए अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा- 'जब आप महाभारत पर फिल्म बना रहे हैं तो आप सिर्फ फिल्म नहीं बना रहे हैं आप यज्ञ कर रहे हैं'.
ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha को बॉयकॉट करने के पीछे छिपा है कोई राज! जानें क्यों बिक रहे हैं करोड़ों के टिकट
उन्होंने कहा- 'यहा मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि इससे कहीं बढ़कर है. यही वजह है कि मैं अभी इसके लिए खुद को पूरी तरह तैयार महसूस नहीं कर रहा हूं. मैं अभी इसे करने से डर रहा हूं. महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगा लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं'. ये सुनकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर अपने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल भी कर सकते हैं. हालांकि, इन कयासों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने 8 सालों तक झेला गरीबी का दर्द, स्कूल में ऐसे बेइज्जत करते थे प्रिंसिपल
जाहिर तौर पर ये फिल्म आमिर का अब तक का सबसे बड़ी ड्रीम प्रोजेक्ट है. अपनी लेटेस्ट फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर हो रहे विरोध को देखकर आमिर अपनी इस फिल्म के लिए काफी घबरा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आमिर खान, भगवान कृष्ण या कर्ण के किरदार में नजर आ सकते हैं. वो खुद ये कई बार कहते दिखाई दे चुके हैं कि वो कर्ण के जीवन की कहानी से काफी प्रभावित हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.