डीएनए हिंदी: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद (Aamir Khan son Junaid) पिता की तरह फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. इन दिनों वो अपने बॉलीवुड डेब्यू (Junaid Khan bollywood debut) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी एक प्रोजेक्ट को लेकर कुछ डिटेल सामने आई हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) लीड रोल में नजर आएंगी.
बॉलीवुड हंगामा की खबर की मानें तो आमिर के बेटे जुनैद खान की अगली फिल् का नाम फाइनल नहीं है पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है. खास बात ये है कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार साईं पल्लवी नजर आएंगी. इस फिल्म को सुनील पांडे डायरेक्ट करेंगे. ये एक लव स्टोरी होगी.
पीके में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके जुनैद का ये दूसरा प्रोजेक्ट है. वो यशराज बैनर की महाराजा फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू करेंगे. हालांकि ना तो मेकर्स की ओर से और ना ही जुनैद की ओर से इन खबरों पर कोई रिएक्शन आया है.
खास होगी डेब्यू फिल्म महाराजा
ये फिल्म कथित तौर पर महाराज लिबेल केस पर आधारित है. 1862 में, एक धार्मिक वर्ग के प्रमुख ने एक अखबार के खिलाफ मामला दायर किया था जिसने महिला भक्तों के साथ उसके यौन शोषण का खुलासा किया था. जुनैद खान पत्रकार करसनदास मुलजी की भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की दोनों एक्स पत्नियां दिखीं एक साथ, हंसते-खिलखिलाते किरण राव और रीना दत्ता का वीडियो वायरल
आमिर और रीना के बेटे हैं जुनैद
बता दें कि जुनैद खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. आमिर और रीना की एक बेटी भी हैं जिनका नाम आइरा खान है. आइरा ने बॉलीवुड से दूरी बना रखी है पर वो आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan छड़ी के सहारे चलने को हुए मजबूर? वायरल हो रही Photos देखकर परेशान हुए फैंस
आमिर की फिल्म का है फैंस को इंतजार
आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. ये फिल्म टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप का भारतीय रूपांतरण है. इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह, नागा चैतन्य सहित कई स्टार्स नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म साल 2022 की फ्लॉप फिल्मों में से एक रही थी. अब आमिर खान फिल्म 'मोगुल' के में नजर आ सकते हैं जिसका निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.