एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की डेब्यू फिल्म महाराज (Maharaj) की रिलीज डेट पर 18 जून तक के लिए रोक लगा दी गई है. पहले इस मूवी को 14 जून को रिलीज होना था. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हैं कि ये मूवी कब तक रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स की ओर से वकील नचिकेत दवे ने अंतरिम रोक को हटाने के लिए याचिका दायर की गई थी. वहीं, दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने अदालत में अपील कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए कहा था कि यह फिल्म से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करती है.
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि आज कुछ भक्तों और पुष्टिमार्गीय वैश्य पंथ के फॉलोवर्स ने गुजरात हाई कोर्ट की लंबी सुनवाई के बाद एससीए /8772/24 के जरिए से गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और फिल्म महाराज के मेकर्स यशराज फिल्म्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है. इस पर 18 जून तक हाईकोर्ट ने ओटीटी और पब्लिक स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने Eid पर बांटी मिठाई, बेटों के साथ ये 10 तस्वीरें देखकर पिघल जाएगा दिल
यशराज फिल्म्स ने दी सफाई
वहीं, इस पूरे मामले में यशराज फिल्म्स ने अपने आवेदन पत्र में कहा है कि मूल याचिकाकर्ताओं ने गलत और आधे अधूरे फैक्ट के आधार पर अपनी याचिका दायर की है और पूरी तरह से अनुमान और आधे अधूरे सच पर भरोसा किया है. उनका कहना है कि डिस्कलेमर में साफ तौर पर कहा गया है कि एक संप्रदाय किसी भी व्यक्ति या घटना से कहीं ज्यादा जरूरी है.
यह भी पढ़ें- 2 महीने में घटाया 26 किलो वजन, इस सुपरस्टार के बेटे ने डेब्यू के लिए खूब बहाया पसीना, मेहनत की हो रही तारीफ
फिल्म में क्या है?
महाराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी साल 1862 के एक केस पर आधारित है. ये फिल्म उस वक्त के 'महाराज लाइबल केस' के बारे में है. ये कहानी उस वक्त के एक प्रसिद्ध धार्मिक व्यक्ति और गुजराती भाषा के पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी के बीच हुई कानूनी लड़ाई के बारे में है.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
महाराज में जुनैद खान ने करसन की भूमिका निभाई है और जयदीप अहलावत ने जदुनाथ महाराज की भूमिका अदा की है, जबकि शालिनी पांडे और शारवरी वाघ सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म बिना किसी प्रचार और यहां तक कि इसका टीजर और ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया था. नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले इसका एक पोस्टर जारी किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.