डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी की तारीख तय हो गई है. कुछ महीने पहले सगाई करने वाला यह कपल इसी महीने 23 और 24 महीने को शादी करने जा रहा है. शादी से जुड़ी रस्में उदयपुर में होंगी. शादी में कई खास मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा जैसे मेहमान इस शादी में शामिल हो सकते हैं.
शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को होंगी. ये सभी रस्में उदयपुर के होटल लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. इनके ठहरने के इंतजाम भी किए गए हैं. शादी में राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े 50 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal के स्टंटमैन पिता को सेट पर किया जाता था बेइज्जत, घर पर आकर रोते थे शाम कौशल
कौन-कौन होगा शामिल?
रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सबसे करीबी सिपहसालार राघव चड्ढा की शादी में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राजनीति से जुड़े कई बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Jawan First Review: रिलीज से पहले SRK की फिल्म को मिला रिव्यू, जानें कैसी है फिल्म?
बताया गया है कि 23 सितंबर को हल्दी, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम होगा और 24 सितंबर को राघव और परिणीति शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी के बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी. शादी में आ रहे मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3 और होटलों को बुक किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि इसी साल 13 मई को परणीति और राघव ने दिल्ली में सगाई की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.