अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी तलाक की खबरों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, इन तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अभिषेक और अमिताभ ने कथित तौर पर मुंबई के मुलुंड इलाके में नई प्रॉपर्टी खरीदी है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनकी कीमत 24.95 करोड़ रुपये है, जो बच्चन परिवार की कुल संपत्ति को आगे बढ़ाती है.
स्क्वायर यार्ड्स से मिले रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ने ओबेरॉय रियल्टी की प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स ईटर्निया में प्रॉपर्टी खरीदी है. CNBC18 की रिपोर्ट के अनुसार बच्चन परिवार ने 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनमें से आठ प्रपॉर्ट्री 1,049 वर्ग फुट एरिया की थी और बाकी की दो 912 वर्ग फुट की हैं.
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai के कजिन के बर्थडे पर नहीं पहुंचे Abhishek Bachchan, तलाक की उड़ी अफवाह तो सामने आया ये सच
पिता के साथ मिलकर अभिषेक ने खरीदी प्रॉपर्टी
वहीं, अभिषेक बच्चन ने छह प्रॉपर्टी खरीदी है, जिनकी कीमत लगभग 14.77 करोड़ रुपये है. अभिषेक के पिता यानी कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर 10.18 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. अभिषेक और अमिताभ दोनों ने कथित तौर पर 1.50 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'I Want to Talk' का टीजर आउट, जानें क्या है खास!
जून में अभिषेक ने खरीदे शे 6 फ्लैट्स
इस नई प्रॉपर्टी की खरीदारी से पहले जून में अभिषेक ने कथित तौर पर ओबेरॉय रियल्टी के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 15.42 करोड़ रुपये में छह फ्लैट्स खरीदे थे.
यहां से शुरू हुईं अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की खबरें
बता दें कि बीते कुछ महीनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं. लोगों ने इस बारे में सबसे पहले तब नोटिस किया जब ऐश्वर्या राय बच्चन, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों के साथ नहीं दिखी थीं. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.