डीएनए हिंदी: अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan)आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में उनका शुरुआती करियर काफी खराब रहा है. शुरुआत में अभिषेक बच्चन ने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं. हिट और फ्लॉप फिल्मों के बीच अभिषेक काफी वक्त तक स्ट्रगल करते रहे थे. वहीं, अभिषेक ने गुरु, युवा कभी अलविदा ना कहना और मनमर्जियां जैसी फिल्मों से क्रिटिकल और कमर्शियल सफलता हासिल की है. जबकि कुछ फिल्में नाच, झूम बराबर झूम और द्रोण जैसी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं. अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और जया बच्चन(Jaya Bachchan) के बेटे होने के बाद भी अभिषेक के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की राह आसानी नहीं रही है. वहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर रेडिट सबग्रुप बॉली ब्लॉइंड्स एन गॉसिप पर शेयर किए गए एक वीडियो में लूडो एक्टर ने खुलासा किया कि साल 2002 में उनकी फिल्म शरारत देखने के बाद मुंबई के एक प्रसिद्ध गेयटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मारा था और वहीं उसी थिएटर में साल 2012 में किस तरह से उनकी कॉमेडी फिल्म बोल बच्चन देखने के बाद 10 हजार लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया था. वायरल क्लिप में जूनियर बच्चन एक इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ धूम 3 के कलाकार उदय चोपड़ा, आमिर खान और कटरीना कैफ भी साथ में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: अभिषेक बच्चन, धोनी और शिल्पा जैसे कई सितारों के नाम पर लाखों की ठगी, फ्रॉड पर हैरान दिल्ली पुलिस, कैसे हुआ ऐसा?
महिला ने इस कारण थिएटर के बाहर अभिषेक को मारा था थप्पड़
एक्टर ने बताया कि एक महिला उनके पास आई और फिजिकल तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उसे फिल्म(शरारत) पसंद नहीं आई. एक्टर ने बताया कि उसने उन्हें थप्पड़ मारा था. उस महिला ने अभिषेक से कहा कि तुम्हें एक्टिंग करनी बंद कर देनी चाहिए क्योंकि तुम अपने पिता के नाम को शर्मिंदा कर रहे हो. वहीं, एक्टर ने आगे कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छी चीज यही थी कि बीते साल बोल बच्चन के दौरान, मैं उसी थिएटर में वापस गया. मुझे याद है कि उन 10 हजार लोगों को बाहर इकट्ठा देखने के बाद मैं अपनी कार से बाहर निकला, एक तस्वीर ली और मैंने मेरे पिताजी को भेजी. अभिषेक ने कहा कि यह काफी अमेजिंग है कि लाइफ कैसे एक सर्कल की तरह आता है.
Once Abhishek got slapped by a person who didn't like his movie
by u/RanaKp in BollyBlindsNGossip
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan का 'मजाक उड़ाने' पर भड़के अभिषेक बच्चन, बीच में ही छोड़ी शूटिंग!
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक के काम को लेकर बात की जाए तो वह जल्द ही तमिल भाषा की थ्रिलर ओथथा सेरुप्पु साइज 7 के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. आर पार्थिबन, जिन्होंने ओरिजनल फिल्म लेखन, निर्देशन और निर्माण किया है. वह हिंदी रीमेक का निर्देशन करते हुए भी नजर आएंगे.इसके अलावा अभिषेक के पास रेमो डिसूजा की फिल्म भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.