Abhishek Bachchan को ट्रोलर ने कह दिया 'बेरोजगार', एक्टर ने भी दे दिया करारा जवाब

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 23, 2022, 12:42 PM IST

Abhishek Bachchan अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan मजाक मजाक में उन्हें ट्रोल करने वालों को अच्छे से जवाब दे देते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही जवाब दिया जो वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी कॉमिक टाइमिंग और सटीक जवाब के लिए जानें जाते हैं. कई बार अभिषेक ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए भी नजर आते हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. ये तब हुआ जब ट्विटर पर जब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Troll) एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब दिया था. तभी एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. इसपर एक्टर ने भी इस ट्रोलर को करारा जवाब दिया. अभिषेक का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग उनके जवाब की काफी तारीफ कर रहे और फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं. 

दरअसल मामले ये है कि अभिषेक बच्चन ने एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब दिया था. इसमें उन्होंने लिखा, 'क्या लोग अब भी अखबार पढ़ते हैं?' इसके तुरंत बाद, एक यूजर ने लिखा, 'बुद्धिमान लोग करते हैं. आप जैसे बेरोजगार लोग नहीं.' 

अभिषेक भी अब कहां पीछे रहने वाले. उन्होंने मजाकिया अंदाज में उस शख्स का शुक्रिया अदा किया और लिखा, 'ओह, इस इनपुट के लिए धन्यवाद. वैसे बुद्धि और रोजगार का कोई संबंध नहीं है. उदाहरण के लिए आप को लें. मुझे यकीन है कि आप नौकरी करते होंगे, मुझे यह भी यकीन है कि आप बुद्धिमान नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan पर लगा फिल्म के सेट से चीजें चुराने का आरोप, सुनकर भौंचक्के रह गए लोग!

अभिषेक के इस जवाब की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. फैंस अपने स्टार के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब जूनियर बच्चन ने किसी की क्लास लगाई हो. वो इंटरनेट पर अपने ह्यूमर से ट्रोलर्स से निपटते रहते हैं. 

बता दें कि अभिषेक अब ब्रीद: इनटू द शैडो के सीजन 3 में नजर आने वाले हैं. 

ट्रोल पर खौलता है श्वेता बच्चन का खून

श्वेता बच्चन ने हाल ही में बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में कहा था, ‘यह बुरा है. वे (ट्रोल्स) हर समय उन पर हमला करते हैं और यह वाकई में आपके परिवार के सदस्य के लिए परेशानी वाली बात है, जिससे वाकई में मेरा खून खौलता है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.