इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) खबरों में बने हुए हैं. दोनों के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं. यहां तक कि अभिषेक बच्चन पर ऐश्वर्या राय को धोखा देने का भी आरोप लग रहा है, जिसको लेकर वह काफी ज्यादा सुर्खियों में है. साथ ही अभिषेक बच्चन का नाम उनकी दसवीं (Dasvi) फिल्म की को-स्टार निम्रत कौर (Nimrat Kaur) के साथ जुड़ रहा है. हालांकि इन खबरों को लेकर किसी ने भी कुछ रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन अब अभिषेक ने एक बयान दिया है.
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने सोमवार की रात को इंस्टाग्राम पर अपने कुछ विचार शेयर किए हैं और जनरल नॉलेज की बात की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, '' जबकि एआई चलन में है, याद रखें कि सामान्य ज्ञान प्राकृतिक मूर्खता के लिए आपका बेस्ट कमबैक था और हमेशा रहेगा.
उन्होंने आगे कहा, '' सामान्य ज्ञान डिओडोरेंट की तरह है, जिन लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वे कभी इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं''. बता दें कि यह क्लिप मूल रूप से उनकी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक का प्रमोशनल वीडियो है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है.
यह भी पढ़ें- 51वां जन्मदिन मना रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से
काफी वक्त से चल रही है अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाह
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने फैंस की नजरों में है. लोग लगातार उनकी एक एक हरकत पर ध्यान दे रहे हैं. फैंस काफी हैरान हैं और इस सोच में है कि क्या कपल वाकई में अलग हो चुके हैं. हालांकि ऐश्वर्या-अभिषेक और उनके परिवार के सदस्यों ने किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान इसको लेकर जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai के कजिन के बर्थडे पर नहीं पहुंचे Abhishek Bachchan, तलाक की उड़ी अफवाह तो सामने आया ये सच
निम्रत कौर ने अफवाहों पर किया रिएक्ट
वहीं, बीते दिनों रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया था कि अभिषेक बच्चन निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं. जिसपर निम्रत ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि गॉसिप को रोकना नामुमकिन है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के बारे में निम्रत ने कहा, "मैं कुछ भी कर सकती थी, और लोग अभी भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं. इस तरह की गपशप को रोकना मुश्किल है, और मैं मेरे काम पर ध्यान देने पसंद करती हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.