डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. वो कई इंटरव्यू में इसे लेकर बात भी कर चुके हैं. यही वजह है कि वो सोशल मीडिया के जरिए अपने चिल अंदाज में अक्सर ट्रोल्स को जवाब देते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी इकलौती बेटी पर भद्दे कमेंट्स करने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने बताया है कि इंटरनेट पर मौजूद लोग किस तरह उनकी महज 11 साल की बेटी आराध्या (Aaradhya) को टारगेट करते दिख जाते हैं. एक्टर ने कहा कि वो ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि ट्रोल्स के खिलाफ वो क्या एक्शन लेंगे.
अभिषेक बच्चन ने बताया कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं है कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को लेकर किसी तरह की निगेटिव बात की जाए. उन्होंने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वो ये समझते हैं कि उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हमेशा होंगी लेकिन उनका कहना है कि इसमें बच्ची को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. यहां पर एक हद तय की जानी चाहिए. अभिषेक ने कहा कि कई लोग लाइमलाइट बटोरने के लिए ओझी हरकतें करते हैं लेकिन ऐसे लोगों को वो खुद सामने आकर उनकी हद बताएंगे.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai Bachchan को फिल्में साइन नहीं करने देते पति अभिषेक बच्चन? ट्रोल करने वालों को एक्टर ने दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा कि 'मेरी बेटी को इन सबसे दूर रखिए, मैं किसी को ये इजाजत नहीं देता हूं कि वो मेरी बेटी के बारे में बात करें. अगर मुझे लगेगा कि किसी को उसकी हद बताने की जरूरत है तो मैं ये खुद करूंगा क्योंकि ये मेरा अधिकार है'. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन के पास 'बिग बुल', 'धूमर' और SSS7 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. वो कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. इसके अलावा अभिषेक नोरा फतेही के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसे रेमो डिसूजा रायरेक्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें- Aaradhya Bachchan के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, YouTube, Google से मांगे गए आरोपियों के फोन नंबर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.