R Subbalakshmi: सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन दादी का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Dec 01, 2023, 05:04 PM IST

Sushant Singh Rajput Onscreen Dadi Passed Away

R. Subbalakshmi: सुशांत सिंह राजपूत, थालापति विजय जैसे कई एक्टर्स के साथ यादगार रोल निभा चुकीं 87 की एक्ट्रेस R Subbalakshmi इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं.

डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री से साल खत्म होते-होते एक शॉकिंग खबर आ रही है. 30 नवम्बर को दिग्गज एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी (Actress R Subbalakshmi Passes Away) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 87 की उम्र में सुब्बालक्ष्मी इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. सुब्बालक्ष्मी ने अपने अभिनय और किरदारों के जरिए फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई है. उनके निधन की खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शोक की लहर बनकर आई है. कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है.

आर. सुब्बालक्ष्मी उम्र से जुड़ी की अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद इन्हें 30 नवंबर को देर रात केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस अस्पताल में सुब्बालक्ष्मी ने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर इंडस्ट्री में सदमा लेकर आई है. कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दुख जाहिर किया है. बता दें कि मलयालम इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी सुशांत सिंह राजपूत और थालापति विजय समेत कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. नहीं रहे 'चक दे इंडिया' फेम मशहूर एक्टर Rio Kapadia, मौत की खबर से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

सुब्बालक्ष्मी ने थालापति विजय के साथ फिल्म 'बीस्ट' में काम किया था. सुशांत सिंह राजपूत के साथ वो 'दिल बेचारा' में दादी के रोल में दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' में भी काम कर चुकी हैं. सुब्बालक्ष्मी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ चित्रकार भी थीं और उन्होंने संगीत की दुनिया में भी नाम कमाया था. वो मलयालम सिनेमा की कई फिल्मों में यादगार सपोर्टिंग किरदार निभा चुकी हैं. वो अपनी क्यूट मुस्कान से कई लोगों का दिल भी जीत चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.