करण जौहर (Karan Johar) का धर्मा प्रोडक्शन इंडस्ट्री में सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. अभी तक इस प्रोडक्शन हाउस में तमाम बड़ी और हिट फिल्में बन चुकी हैं. वहीं, अब अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की अगुवाई वाली सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है.
इस निवेश के जरिए सेरेन प्रोडक्शंस के पास धर्मा में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी और बाकी का 50 प्रतिशत करण जौहर के पास रहेगा. ईटाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की कीमत अब 2000 करोड़ रुपये होगी.
अदार पूनावाला ने जाहिर की अपनी खुशी
एग्रीमेंट के बारे में बात करते हुए अदार पूनावाला ने कहा, '' मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे आइकॉनिक प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ साझेदारी करने का मौका पाकर बहुत खुश हूं. हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण और विकास करेंगे और आने वाले सालों में इससे भी बड़े स्तर पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए Karan Johar ने किया ओजेंपिक का इस्तेमाल? निर्माता ने बताया सच
करण जौहर ने साझेदार पर कही ये बात
इस साझेदारी को लेकर धर्मा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन करण जौहर ने कहा,'' अपनी स्थापना से धर्मा प्रोडक्शन ने शानदारी कहानी कहने का सफर तय किया है, जो भारतीय कल्चर के सार को दिखाता है. मेरे पिता ने ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखा था, जो एक अच्छा प्रभाव छोड़े, और मैंने अपना करियर उस नजरिए से बड़ा करने के लिए समर्पित कर दिया है. आज जब हम एक करीबी दोस्त जो कि एक दूरदर्शी और इनोवेटर हैं उनके साथ जुड़ रहे हैं, तो हम धर्मा की विरासत को और नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं. यह साझेदारी एक आदर्श मिश्रण को पेश करती है, हमारी भावनात्मक कहानी कहने की क्षमता को दिखाती है.
यह भी पढ़ें- Karan Johar की फिल्म ठुकरा चुका है ये एक्टर, इंडस्ट्री ने किया था ब्लैकलिस्ट, फिर दे डाली 200 करोड़ हिट फिल्म
उन्होंने कहा, “यह वैश्विक मनोरंजन के भविष्य को अपनाने के साथ-साथ हमारी जड़ों का सम्मान करने के बारे में है. धर्मा की यात्रा शानदार रही है, और यह सहयोग ऐसे ही कंटेंट बनाने के बारे में है जो सीमाओं और पीढ़ियों के पार गूंजेगी.
धर्मा प्रोडक्शंस में बन चुकी हैं शानदार फिल्में
धर्मा प्रोडक्शंस भारत की लीडिंग फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी. कंपनी ने बॉलीवुड में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ब्रह्मास्त्र: पार्ट जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. कंपनी की कुछ लास्ट फिल्मों में आलिया भट्ट की जिगरा और विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज़ शामिल हैं. कुछ अन्य फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं, जिसमें से अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की शंकरा, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.