हॉलीवुड मूवी से कॉपी है 'शोले' का यह सीन, Adil Hussain ने ट्वीट कर किया खुलासा

ज्योति वर्मा | Updated:Aug 05, 2023, 02:46 PM IST

Adil Hussain On Sholay

आदिल हुसैन(Adil Hussain) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Sholay) का एक सीन हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया गया है.

डीएनए हिंदी: आदिल हुसैन(Adil Hussain) बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है. वहीं, असम के रहने वाले आदिल बचपन से ही फिल्मों के काफी शौकिन रहे हैं. एक रिपोर्ट् के अनुसार उन्होंने महज 8 साल की उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले(Sholay) देखने के लिए स्कूल छोड़ दिया था. वहीं, हाल ही में आदिल ने अमिताभ बच्चन9Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र(Dharmendra), जया बच्चन(Jaya Bachchan), हेमा मालिनी(Hema Malini), अमजद खान(Amzad Khan) स्टारर फिल्म को लेकर खुलासा किया है. 

सभी जानते हैं कि 1975 में रिलीज शोले बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. उस दौरान फिल्म ने जमकर कमाई की थी. शोले के आज भी लाखों दीवाने है. इस फिल्म ने उस दौरान सभी को काफी इंप्रेस किया था. वहीं 59 साल के आदिल हुसैन अपनी पसंदीदा फिल्म के सीन को लेकर काफी हैरान रह गए, जब उन्हें पता चला कि यह हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Saiyami Kher ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया खुलासा, 18 की उम्र में मिली थी होंठ और नाक की सर्जरी की सलाह

हॉलीवुड की फिल्म से कॉपी है यह सीन

दरअसल, यह वह सीन है जब ठाकुर के परिवार के सभी सदस्यों को गब्बर एक-एक करके गोलियों से भून देता है. गब्बर का गिरोह ठाकुर के परिवार में मौजूद, बड़ा बेटा, बहू, पोता, और छोटे बेटे को मौत के घाट उतार देता है. यह सीन देखने में काफी हैरान करने वाला होता है और दुखद होता है. वहीं शोले का यह सीन, हॉलीवुड की किसी फिल्म की कॉपी है. यह सीन हूबहू उस फिल्म के सीन की तरह तैयार किया गया है. 

ये भी पढ़ें- कमल हासन के दोस्त तमिल एक्टर Mohan का संदिग्ध परिस्थिति में हुआ निधन,  60 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

आदिल हुसैन ने किया ट्वीट

वहीं, इस सीन को लेकर आदिल हुसैन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए रिएक्ट किया है और उन्होंने लिखा है- हाहा किसने सोचा कि भारत में सबसे ज्यादा देखी/एडमायर फिल्मों में से एक के कुछ हिस्से नीचे दी गई इस फिल्म की नकल होंगे.. शायद आप यह पहले ही जानते थे? लेकिन नहीं किया. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें एक दोस्त ने इस क्लिप के साथ एक मैसेज भेजा, तो एक्टर को यह देख कर थोड़ा झटका लगा. उन्होंने कहा मैंने सोचा कि यह फिल्म ओरिजिनल थी, जैसे सच में ओरिजनल थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Adil Hussain Adil Hussain Tweet Adil Hussain On Sholay Adil Hussain News Adil Hussain Twitter Adil Hussain Film Adil Hussain Instagram sholay Sholay News