डीएनए हिंदी: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush Box Office Collection) को लेकर लोगों की उम्मीदें आसमान पर पहुंच गई थीं. फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में भीड़ लग गई. हालांकि, पहले दिन ही फिल्म को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ गया. लोगों ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मनोज मुंतशिर को बुरा- भला सुनाया. डायरेक्टर ओम राउत की जमकर कर क्लास लगाई. वहीं, विवादों का असर अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है. चौथे दिन फिल्म टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिर गई और अब फिल्म के पांचवे दिन की कमाई के एडवांस आंकड़े सामने आ गए हैं.
चौथे दिन गिरी फिल्म की कमाई
'आदिपुरुष' पर बैन लगाने के लिए AICWA ने हाल ही में पीएम मोदी को चिट्ठी भेज डाली है. इसके साथ ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकट बुकिंग एप पर फिल्म की टिकटें कैंसिल की जा रही हैं और थिएटर्स ज्यादातर खाली पड़े हुए हैं. जाहिर तौर पर इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिलेगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ऐलान कर दिया है कि फिल्म चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है.
ये भी पढ़ें- Adipurush अब OTT पर नहीं होगी रिलीज? PM Modi तक पहुंची ऐसी चिट्ठी, पूरी टीम पर FIR की मांग
Adipurush Box Office Report Day 5
आंकड़ों की बात करें तो पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन करने वाली 'आदिपुरुष' दूसरे दिन 65.25 करोड़ और तीसरे दिन 69.10 करोड़ की कमाई कर पाई थी. वहीं, चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 20 करोड़ पर रुक गया था. यानी चार दिनों में फिल्म ने भारत भर में सिर्फ 241 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अब पांचवे दिन यानी 20 जून के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े एडवांस में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवे दिन फिल्म का हाल ऐसा है कि ये 13 करोड़ ही कमा पाएगी. ये शुरुआती आंकड़े हैं, जिनमें थोड़ा- बहुत बदलाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Adipurush में इस एक्ट्रेस के 'पल्लू गिराने वाले' बोल्ड सीन पर मचा बवाल, जानें कौन हैं विभीषण की पत्नी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.