Adipurush के मेकर्स की हालत हुई टाइट, एक हफ्ते होते ही कैंसिल होने लगे शो, क्या जल्द थिएटर्स से हो जाएगी रुखसत?

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jun 24, 2023, 09:44 PM IST

Adipurush Prabhas: आदिपुरुष प्रभास

विवादों में घिरी Adipurush के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म को कई जगह बैन भी किया जा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि कई शहरों में इसके शोज को कैंसिल कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) अपने विवादों के कारण चर्चा में है. फिल्म के डायलॉग (Adipurush dialogues) से लेकर उसकी कहानी और किरदारों का जमकर विरोध किया जा रहा है. फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है जिसके कारण मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने इसके डायलॉग तक बदल दिए हैं. वहीं अब फिल्म के हालात सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं. कई जगह आदिुरुष के शोज कैंसिल (Adipurush shows cancel) हो गए हैं जिसने मेकर्स की टेंशन को और बढ़ा दिया है. 

आदिपुरुष को रिलीज हुए एक हफ्ता ही हुआ है और विवादों में फंसने के कारण थिएटर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. मुंबई के Gaiety Galaxy सिनेमा हॉल में कुछ शोज कैंसल हो गए हैं. सिनेमा हॉल के डायरेक्टर मनोज देसाई ने कहा 'दर्शकों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है. गुरुवार हमें अपने दो शो कैंसल करने पड़े. शुक्रवार भी खराब रिस्पॉन्स के चलते अपने मैटिनी शो रद्द करने पड़े.'

जल्द थिएटर्स से हट सकती है फिल्म

मनोज देसाई ने आगे कहा 'यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी और इसकी नौबत आ जाएगी हमने नहीं सोचा था. सिर्फ हमारा ही नहीं, उन सभी सिनेमाघरों के मालिकों को नुकसान हुआ है जहां फिल्म रिलीज हुई है.'

ये भी पढ़ें: Adipurush के Prabhas के पास है इस देश में सुंदर villa, रेंट इतना कि आप भी खरीद सकते हैं एक Bangla

 600-700 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष ने अपने पहले हफ्ते में भारत में सभी भाषाओं में लगभग 260 करोड़ का कलेक्शन किया था. शुक्रवार को यह लगभग 3.25 करोड़ की कमाई ही कर सकी. वहीं दिन पर दिन इसकी कमाई में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. 

ये भी पढ़ें: Adipurush Box Office Collection: जानें 1 हफ्ते में कहां पहुंची 'मॉडर्न राम गाथा', सस्ते टिकट ने बदला गेम?

डायलॉग को लेकर मचा था बवाल 

फिल्म डायलॉग पर सबसे ज्यादा आपत्ति जाहिर की गई थी. इसे अपमानजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया था. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. बवाल को देख इसके डायलॉग को बदल दिया गया था पर ये भी इसकी डूबती नैया को नहीं बचा पा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.