डीएनए हिंदी: आदिपुरुष(Adipurush) की असफलता के बाद निर्माताओं और फिल्म के कलाकारों पर काफी गहरा असर पड़ा है. फिल्म को लेकर रिलीज के बाद से विवाद लगातार जारी है. फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा और किरदारों को गलत ढंग से दिखाए जाने को लेकर बवाल हो रहा है. लगातार विवाद के कारण कलाकारों के करियर पर भी गहरा असर पड़ रहा है.
वहीं, हाल ही में आदिपुरुष की एक्ट्रेस कृति सेनन को लेकर खबर सामने आई है कि उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है और ऐसा कहा जा रहा है कि आदिपुरुष की असफलता के चलते एक्ट्रेस ने यह फैसला लिया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा कि इससे उनके करियर पर भी असर पड़ा है. क्योंकि उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस ने फिल्म में माता सीता का किरदार अदा किया था और उन्होंने अपने इस रोल के लिए 3 करोड़ की फीस ली थी.
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: भारत से लेकर नेपाल तक आदिपुरुष का विरोध, कोर्ट से बैन लगाने की मांग, क्यों प्रभास की फिल्म पर बरपा है हंगामा?
कृति की मां गीता सेनन ने किया पोस्ट
कृति सेनन को लगातार मिल रही आलोचनाओं के बीच उनकी मां गीता सेनन ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने उस पोस्ट में फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर दिखेगी. भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, ना कि ये कि वो झूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावनाओं को समझो. जय श्री राम. हालांकि उसके बाद भी लोग कृति सेनन की मां के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Adipurush Review: 'रामायण' की सबसे अहम बात मिस कर गए ओम राउत, सिर्फ 2 सीन कर पाए इंप्रेस
फिल्म के बैन करने की उठी मांग
आपको बता दें कि ओम राउत की कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने लोगों को खासा नाराज किया है. यहां तक कि फिल्म के बैन को लेकर भी मांग उठी है. वहीं, फिल्म में राम बने प्रभास और रावण बने सैफ अली खान के बीच जो संवाद दिखाया गया है, उसे लोगों ने टपोरी स्टाइल कहा है. इसके साथ ही फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए डायलॉग्स पर भी लोग बहुत नाराज हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.