इंजीनियर हैं Adipurush के हनुमान, जानें हर सीन में लाइमलाइट लूटने वाले एक्टर के बारे में दिलचस्प बातें

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jun 16, 2023, 05:41 PM IST

Adipurush Lord Hanuman role Devdatta Gajanan Nage

Adipurush में Prabhas और Kriti Sanon के अलावा एक और एक्टर की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म में भगवान Hanuman का रोल निभाने वाले एक्टर Devdatta Gajanan Nage को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.

डीएनए हिंदी: ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज दुनियाभर में रिलीज हो गई है. फिल्म को पहले ही दिन फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई जगहों पर शो हाउसफुल जा रहें और लोगों के बीच इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म के सभी किरदारों को भी फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में हैं हनुमान का रोल निभाने वाले एक्टर देवदत्त गजानन नागे (Devdutt Gajanan Nage) की, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.

फिल्म में प्रभास भगवान राम का और कृति सेनन माता सीता का रोल निभा रही हैं. वहीं आदिपुरुष में हनुमान का रोल निभाने वाले एक्टर देवदत्त गजानन नागे भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग फिल्म में हनुमान की एंट्री और उनके सीन के दौरान तालियां बजाते और जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. ऐसे में लोगों के मन में देवदत्त गजानन नागे के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है.

TV एक्टर रहे हैं देवदत्त गजानन नागे

देवदत्त मराठी एक्टर हैं. वो कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. जी मराठी के शो जय मल्हार में भगवान खंडोबा की भूमिका निभाने के बाद वो फेमस हो गए थे. 

इसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के शो वीर शिवाजी से टेलीविजन पर हिंदी में शानदार शुरुआत की. वो लागी तुझसे लगन में भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Adipurush: 'जहां सियाराम वहां हनुमान', फिल्म देखने थिएटर पहुंचा बंदर, नजारा देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

ओम राउत की एक और फिल्म में कर चुके हैं काम

देवदत्त डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म तानाजी में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म में सूर्याजी मालुसरे का किरदार निभाया था. फिल्म में अजय देवगन और काजोल लीड रोल में थे. इसके अलावा वो फिल्म 'सत्यमेव जयते' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Adipurush के डायरेक्टर Om Raut, जिनके नाम पर लगे हैं 500 करोड़ रुपये

भगवान हनुमान के भक्त हैं देवदत्त

एक इंटरव्यू के दौरान देवदत्त ने बताया था कि उनका हनुमान जी से खास कनेक्शन है. जो वो 17 साल की उम्र में पहली बार जिम गए थे, तब उनके जिम का नाम भी हनुमान जी के नाम पर ही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.