Sita Navami पर Adipurush का नया ऑडियो पोस्टर रिलीज, जानकी बनीं कृति को देख इम्प्रेस हुए फैंस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 29, 2023, 12:28 PM IST

सीता नवमी (Sita Navami 2023) के पावन मौके पर मेकर्स ने 'आदिपुरुष' (Adipurush) का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है. आइए एक नजर डालते हैं इसपर-

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में कृति साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं. ओम राउत (Om Raut) निर्देशित फिल्म की कहानी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर आधारित है जिसमें कृति सनेन माता सीता का किरदार निभा रही हैं. वहीं, प्रभास श्री राम बने नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस बीच मेकर्स ने सीता नवमी (Sita Navami 2023) के पावन मौके पर 'आदिपुरुष' का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है.

हाल ही में रिलीज किए गए फिल्म के ऑडियो पोस्टर में जानकी बनीं कृति की आंखों से आंसू बहते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इसके बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' की मंत्र मुग्ध कर देने वाली धुन बजती सुनाई दे रही है. पोस्टर शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा है, 'सीता राम चरित अति पावन'. इसके साथ ही कृति ने छल अलग-अलग भाषाओं में 'जय सिया राम' भी लिखा है. 

यह भी पढ़ें- Dussehra: Adipurush के Ravan पर अब 'सीता मैया' ने कह दी शॉकिंग बात

यहां देखें पोस्टर-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

 

बात अगर फिल्म की रिलीज डेट की करें तो 'आदिपुरुष' पहले 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को आगे टाल दिया गया. अब, लंबे इंतजार के बाद फिल्म 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

यह भी पढ़ें- Adipurush पर लगा रामायण का 'इस्लामीकरण' करने का आरोप, मिला 7 दिन का अल्टीमेटम

फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और देवदत्त गजानन नागे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. देवदत्त गजानन भगवान हनुमान के रोल में तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते देखे जाएंगे. इससे अलग बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह फिल्म में लक्षमण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.