डीएनए हिंदी: ओम राउत(Om Raut)की आदिपुरुष(Adipurush) को अभी तक अनेकों अलोचनाओं को झेलना पड़ा है. फिल्म को लेकर लगातार विरोध देखा गया है. लोगों के मुताबिक फिल्म में किरदारों को ठीक ढंग से नहीं दिखाया गया है. इसके साथ ही भाषा का भी सही इस्तेमाल नहीं किया गया है. हालांकि फिल्म में डायलॉग्स को बदला जा चुका है. फिल्म की लगातार आलोचनाओं के बीच एक्टर सिद्धांत कार्णिक ओम राउत की फिल्म के समर्थन में बात करते हुए नजर आए हैं.
दरअसल, सिद्धांत कार्णिक ने फिल्म आदिपुरुष में रावण के भाई विभीषण की भूमिका अदा की थी. उन्होंने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू इंटरव्यू के दौरान फिल्म का समर्थन किया और थिएटर में फिल्म देखने के दौरान डांस करने वाले 10 साल के बच्चे को भी याद किया है. उन्होंने उस 10 साल के बच्चे को लेकर बात करते हुए कहा कि वह ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी लाइफ का समय बिता रहा हो और इसने मुझे काफी ज्यादा प्रभावित किया कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे बच्चों को हमारे महाकाव्यों और कहानियों से गहराई से परिचित होने के लिए जरूर देखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- खुद 'कुंभकरण' को नहीं पसंद आए थे आदिपुरुष के डायलॉग्स, मेकर्स की लगाई क्लास
हमारे पास पौराणिक देवताओं से भरा इतिहास है
उन्होंने कहा कि मैं अपने भतीजों और यहां तक कि अपने कुछ एडल्ट दोस्तों को सुपरहीरो टी शर्ट पहने हुए देखता हूं जो काफी हद तक स्पाइडरमैन और सुपरमैन जैसे किरदार हैं और हमारे पास सुपरहीरो और पौराणिक देवताओं से भरा हुआ अपना एक इतिहास है, जिनकी कहानियां और किरदार अभी भी पाठ के रूप में हैं.
देवताओं को सुपरहीरो की तरह दिखाने की जरूरत
उसके बाद फिल्म का बचाव करते हुए सिद्धांत कार्णिक ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें पॉप कल्चर को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है ताकि हम अपने देवताओं की कहानियों को अपने बच्चों की पीढ़ी तक पहुंचा सकें, उन्हें दिखा सकें. कि हमारे देवता काल्पनिक सुपरहीरो की तुलना में अधिक शांत है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें वेस्टर्न सुपरहीरो से दूर रहना चाहिए. बिल्कुल नहीं, लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपने भगवानों पर ध्यान केंद्रित करें और इन कहानियों को सुपरहीरो की भाषा में पेश करें, जिसके आज कल के बच्चे आदि हैं.
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: भारत से लेकर नेपाल तक आदिपुरुष का विरोध, कोर्ट से बैन लगाने की मांग, क्यों प्रभास की फिल्म पर बरपा है हंगामा?
फिल्म को लेकर हुआ विवाद
ओम राउत के द्वारा निर्देशन आदिपुरुष एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है जो कि संस्कृत महाकाव्य रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास ने राघव की भूमिका अदा की है. वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता जानकी की भूमिका निभाई है. सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आए हैं. सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है और देवदत्त नागे ने बजरंग का किरदार निभाया है. फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हुई थी और उसके बाद से लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है. फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग और खराब वीएफएक्स से दर्शक निराश थे. हालांकि यह फिल्म अब तक बनी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है, लेकिन प्रशंसकों ने फिल्म में किरदारों के चित्रण के लिए काफी आलोचना की है. यहां तक की फिल्म के बैन को लेकर भी मांग बढ़ रही है.
कोर्ट ने लगाई फटकार
वहीं, हाल ही में इलाहाबाद कोर्ट ने भगवान राम और भगवान हनुमान, माता सीता समेत धार्मिक किरदारों को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के लिए फिल्म के निर्माताओं को फटकार लगाई है और खराब डायलॉग्स के लिए मनोज मुंतशिर को भी डांट लगाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.