Sharmin Segal के सपोर्ट में आईं Aditi Rao Hydari, ऑनलाइन ट्रोलिंग को बिब्बोजान ने बताया भयानक

Written By ज्योति वर्मा | Updated: May 13, 2024, 07:42 AM IST

Aditi Rao Hydari, Sharmin Segal

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में उनके साथ नजर आईं को-स्टार शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) की लगातार हो रही ट्रोलिंग को लेकर उनका सपोर्ट किया है.

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) हाल ही में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में नजर आई हैं. इस सीरीज में उन्होंने बिब्बोजान का किरदार निभाया है और अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं इस शो में संजय लीला भंसाली की भांजी यानी की एक्ट्रेस शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. हालांकि हीरामंडी में अपनी एक्टिंग को लेकर शर्मिन सेगल काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस अदिति राव ने शर्मिन का सपोर्ट किया है और ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है. 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में अदिति ने शर्मिन पर किए गए कई घटिया कमेंट्स पर अपना रिएक्शन दिया है. पूजा तलवार से बात करते हुए अदिति ने कहा कि, '' किसी को भी निशाने पर लेना भयानक है. मैं जानती हूं कि कुछ लोगों को कुछ पसंद आता है और कुछ को नहीं. इसे कहने का एक तरीका होता है. यह बहुत घटिया हो सकता है. यह बहुत घटिया हो गया है और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है और ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि और क्या कहना चाहिए, लेकिन मुझे बुरा लगता है कि हम सभी को इसे समझना चाहिए और एक दूसरे के लिए खड़े रहना चाहिए''. 

ये भी पढ़ें- 9 साल में टूटी इस एक्ट्रेस की शादी, अकेले कर रही बेटी की परवरिश, हीरामंडी में एक्टिंग से किया इंप्रेस

अदिति ने किया शर्मिन का सपोर्ट

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ''मुझे यह भी लगता है कि लोग वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि उनके लिए जरूरी है. अगर कुछ लोग मतलबी होना चाहते हैं, तो यह उनकी सोच है''. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमे इसके आसपास कोई रास्ता ढूंढना होगा, वरना यह वाकई में मुश्किल हो जाएगा. जो कोई भी इसका सामना कर रहा है, मैं बस यही कहूंगी कि पॉजिटिव को देखो''. 

ये भी पढ़ें- Exclusive: Heeramandi के ब्रिटिश ऑफिसर कार्टराइट को नहीं पसंद तारीफें, निगेटिव कमेंट्स पर Jason Shah ने यूं किया रिएक्ट

ट्रोलिंग पर शर्मिन ने कही थी ये बात

बीबीसी रेडियो पॉडकास्ट के दौरान शर्मिन ने आलोचनाओं और ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि, ''बहुत प्रेशर है और कभी कभी यह अजीब तरीकों से सामने आता है. लेकिन मेरे पास वाकई में एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम है. मुझे लगता है कि मेरा सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम मेरी बहन सिमरन सेगल है. वह असिस्टेंट डायरेक्टर भी रही हैं शो की. इसलिए यहां मैं अपना दिल खोलकर बोल सकती हूं. बता दें कि शो के स्ट्रीम होने के बाद शर्मिन को लगातार ट्रोल किया जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया था.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.