Adnan Sami: भारतीय नागरिकता के लिए सिंगर को 18 सालों तक करनी पड़ी थी मशक्कत, स्ट्रगलिंग डेज का किया खुलासा

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Dec 31, 2022, 10:10 PM IST

Adnan Sami अदनान सामी

Adnan Sami ने भारतीय नागरिकता हासिल करने की अपनी 18 साल की जर्नी के बारे में बात की है. उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है.

डीएनए हिंदी: सिंगर-कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा अदनान सामी अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. वहीं इसी बीच उन्होंने भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) हासिल करने की अपनी 18 साल की जर्नी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनका जीवन क्रेजी रहा है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में अदनान सामी ने बताया कि उन्हें भारतीय नागरिकता के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इसके लिए उन्हें 18 साल की यात्रा तय की और खुलासा किया कि जनता इसका आधा हिस्सा भी नहीं जानती है. मैशेबल इंडिया की द बॉम्बे जर्नी सीरीज में अदनान सामी ने कहा कि इस सफर में कई उतार-चढ़ाव और कई झटके आए. उनकी नागरिकता को खारिज कर दिया गया और एक साल से ज्यादा समय तक वो 'स्टेटलेस' रहे. 

अदनान सामी ने कहा, 'लोग सोचते हैं कि यह आसान रहा होगा क्योंकि मैं एक सेलिब्रिटी हूं लेकिन यह आसान नहीं था. आसान समाधान जैसी कोई चीज नहीं है. एक दिन अखबारों के माध्यम से पता चला कि मुझे भारतीय नागरिकता मिल गई है.'

ये भी पढ़ें: Adnan Sami क्यों करते हैं Pakistan से नफरत? 6 सालों बाद तोड़ी चुप्पी तो मच गया हंगामा

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे 18 साल लग गए, लेकिन मैं यहां जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि उन 18 सालों में मैंने इस बारे में दुनिया से कुछ नहीं कहा. मुझे दो बार रिजेक्ट किया गया. मुझे अपनी मूल नागरिकता छोड़नी पड़ी और कुछ समय के लिए मैं स्टेटलेस हो गया. डेढ़ साल तक मैं किसी देश का नहीं रहा. पासपोर्ट सिर्फ एक दस्तावेज है, लेकिन मैं किसी भी देश का नागरिक नहीं था, और उस स्थिति में, मैं यात्रा नहीं कर सकता था, मैं कुछ भी नहीं कर सकता था.'

ये भी पढ़ें: Adnan Sami: भारतीय सेना के जवानों के हाथों पाकिस्तान के 'दोस्त' की पिटाई पर खुश हुए सिंगर, शेयर किया video

2016 में मिली थी भारतीय नागरिकता 

अदनान सामी को साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. हालांकि उनका मानना था कि भारत से उनका रिश्ता उसी दिन जुड़ गया था जब वह पहली बार 1999 में काम के सिलसिले में यहां आए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Adnan Sami Adnan Sami Twitter Adnan Sami struggle Adnan Sami Indian Citizenship