KYC के चक्कर में Aftab Shivdasani के साथ हुई डेढ़ लाख की लूट, जानें कैसे कर दी OTP शेयर करने की गलती

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 10, 2023, 04:42 PM IST

Aftab Shivdasani

एक्टर आफताब शिवदासानी(Aftab Shivdasani) साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. एक्टर के अकाउंट से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आफताब शिवदासानी(Aftab Shivdasani) साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. एक्टर को कुल 1.50 लाख का नुकसान हुआ है. दरअसल, एक्टर को केवाईसी अपडेट के लिए कहा गया था. जिसके बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए. वहीं, इस घटना के बाद आफताब ने पुलिस को जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस मामले में बताया कि घटना रविवार को हुई और इस संबंध में अगले दिन मामला दर्ज करवाया गया. एक्टर को उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज रिसीव हुआ था. मैसेज में उन्हें बैंक से जुड़े अपने केवाईसी की जानकारी को अपडेट करने का निर्देश दिया गया था और उसमें ये भी कहा गया था कि केवाईसी की जानकारी अपडेट ना करने पर अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा. उसके बाद आफताब ने मैसेज में आए लिंक पर क्लिक किया और दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया, जिसके बाद उनके अकाउंट से 1,49, 999 लाख रुपये काट लिए गए. 

ये भी पढ़ें-एक फिल्म से कमाए 1000 करोड़, देश को दिलाया ऑस्कर अवॉर्ड, हैरान कर देंगे SS Rajamouli के कारनामे

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक्टर ने सोमवार को बैंक के ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया और उनकी सलाह के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. अधिकारी ने बताया कि इंडियन पीनल कोड की धारा 420(धोखाधड़ी) और सेक्शन ऑफ द इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें-फिल्में फ्लॉप हुईं तो फिर कनाडा चले जाएंगे Akshay Kumar? जानें इस सवाल पर क्या बोले 'खिलाड़ी'

जैकी श्रॉफ की पत्नी हुईं थी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार

आपको बता दें कि आफताब बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में की है. एक्टर मस्त, मस्ती, हंगामा, जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ संग भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. उनके साथ 58 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई थी. 

ये कलाकार भी हो चुके हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार

इससे पहले भी बॉलीवुड के कई अभिनेता ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों का नाम शामिल है. इसमें अन्नू कपूर, पायल रोहतगी, स्वरा भास्कर, ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों संग भी ऑनलाइन धोखाधड़ी हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.