Salman Khan के बाद इस स्टैंड-अप कॉमेडियन को Lawrence Bishnoi से मिली धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 15, 2024, 02:40 PM IST

Munawar Faruqui 

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा धमकी मिली हैं.

हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या की पूरी जिम्मेदार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है. वहीं, अब स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित एक आपराधिक गिरोह ने धमकी दी है, जिसके बाद अब मुनव्वर फारूकी को पुलिस सुरक्षा दी गई है. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बिश्नोई गिरोह की धमकियों के कारण मुंबई पुलिस ने फारूकी को सुरक्षा दी है. एक ऑफिसर ने बताया कि उन्हें कॉमेडियन से जुड़ी खतरे के बारे में जानकारी मिली है. हालांकि धमकी का कारण साफ नहीं हो पाया है. वहीं, पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- मुनव्वर फारूकी को देखने के लिए सड़क पर उमड़ी हजारों की भीड़, Video में देखें नजारा

हिंदू ग्रुप्स ने मुनव्वर पर लगाया था आरोप

बता दें कि बीते कुछ वक्त में मुनव्वर फारूकी को हिंदू ग्रुप्स के आरोपों का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अपने एक शो के दौरान उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, लेकिन मुनव्वर ने इन आरोपों का खंडन किया है.

यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui ने कर दिया दूसरी शादी का ऐलान, बीवी का हाथ थामे शेयर की रोमांटिक Photo

सलमान खान को मिल चुकी हैं धमकियां

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की मौत में शामिल तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है. बाबा की हत्या के बाद बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है. सलमान खान इस हत्या के बाद से काफी ज्यादा आहत हैं. सलमान का बाबा सिद्दीकी से गहरा रिश्ता था. वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में सभी पहलुओं पर जांच हो रही है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा पहलू भी शामिल है. बता दें कि मुनव्वर फारूकी से पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.