फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) कानूनी मुश्किलों में फंस गई हैं. दरअसल, दोनों मां बेटी पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों पर लगा आरोप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म्स की वेब सीरीज गंदी बात (Gandii Baat 6) के सीजन 6 से जुड़ा है. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस पूरे मामले पर.
दरअसल, प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर की वेब सीरीज गंदी बात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है. इस सीरीज के 6वें सीजन में एक नाबालिग लड़की का आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने का आरोप है. वहीं, इस मामले में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन्स दिखाए गए हैं. लेकिन ये विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल दिखाया नहीं जा रहा है. इस पूरे मामले के बाद अभी तक एकता और शोभा कपूर का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- अगर शादी करतीं एकता कपूर तो ये होते पति, एक Interview में हुआ था खुलासा
शिकायकर्ता ने कही ये बात
शिकायत कर्ता के मुताबिक वेब सीरीज गंदी बात सीजन 6 में सिगरेट के एड का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का निरादर किया गया है. जिसके कारण शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसके अलावा इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का पालन नहीं किया गया है और नाबालिग से जुड़े अश्लील सीन्स दिखाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor क्यों बनाती हैं एडल्ट फिल्में, ट्रोल के सवाल पर कुछ यूं दिया करारा जवाब
कोर्ट ने अश्लील कंटेंट पर सुनाया था फैसला
आपको बता दें कि 27 सितंबर 2024 को भी सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो और कंटेस्ट के लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था. उन्होंने कहा था कि बच्चों से जुड़े किसी भी तरह के अश्लील कंटेंट को देखना, पब्लिक करना और डाउनलोड करना अपराध है. इस फैसले के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को खारिज किया था. बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट ने इस संबंध में जुड़ा अलग फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि इस तरह का एक्टिविटी को अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.