डीएनए हिंदी: बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज के बाद से जबरदस्त विवादों से घिरी हुई है. इस फिल्म के डायलॉग्स और कई सीन्स को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है. वहीं, अब इस फिल्म पर एक और गाज गिर गई है. 'आदिपुरुष' के खिलाफ अब ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खत भेजा है. इस खत में 'आदिपुरुष' में दिखाई गई गलत बातों को विस्तार से लिखा गया है और इसके डायरेक्टर (Adipurush Director) ओम राउत (Om Raut) खिलाफ शिकायत दर्ज कर (FIR) फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई है.
'भगवान राम और हनुमान का अपमान'
AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पीएम मोदी को भेजे गए खत में लिखा है कि 'पीएम मोदी से प्रार्थना है कि आदिपुरुष पर फौरन रोक लगाई जाए, ये हमारी रामायण नहीं है. ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन की ओर से मांग की जाती है कि फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर बैन लगाया जाए. फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग साफ तौर पर भगवान राम और हनुमान का अपमान करते हैं. आदिपुरुष हिंदू और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है'.
ये भी पढ़ें- Adipurush में इस एक्ट्रेस के 'पल्लू गिराने वाले' बोल्ड सीन पर मचा बवाल, जानें कौन हैं विभीषण की पत्नी
'OTT पर ना हो रिलीज'
इस चिट्ठी में आगे लिखा है कि 'प्रभु श्री राम भारत में हर किसी के लिए भगवान हैं, फिल्म में भगवान राम और यहां तक कि रावण भी किसी वीडियो गेम के किरदार दिखाई देते हैं. इसके डायलॉग भी दुनिया भर के भारतीय लोगों को ठेस पहुंचा रहे हैं. हम माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोल लगाई जाए और भविष्य में इसे ओटीटी या किसी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने से रोका जाए'.
ये भी पढ़ें- Adipurush: 'हनुमान भगवान नहीं हैं', इन 5 वजहों से 'भस्मासुर' बन गए Manoj Muntashir
'इतिहास की सबसे शर्मनाक फिल्म'
चिट्ठी में FIR की बात कहते हुए लिखा गया है कि 'हम चाहते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर (ओम राउत), लेखक (मनोज मुंतशिर) और प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR हो और भगवान श्री राम, माता सीता और रामसेवक भगवान हनुमान की छवि को बचाया जाए. एक्टर प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान को इतिहास की सबसे शर्मनाक फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था. 'आदिपुरुष' श्री राम और रामायण को लेकर हमारे विश्वास पर हमला है'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.