'ये सीधा नहीं चल सकती क्या', पापा की फिल्म Singham Again देखने पहुंची Nysa Devgan, इस वजह से हो गईं ट्रोल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 03, 2024, 03:39 PM IST

Ajay Devgn daughter Nysa Devgan

Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgan हाल ही में Singham Again देखने पहुंची थीं. हालांकि इस बार वो अपने वॉक को लेकर ट्रोल हो गईं. वायरल वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं.

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) आए दिन चर्चा में रहती हैं. उन्होंने ना ही बॉलीवुड में कदम रखा है और ना ही उनका ऐसा कोई प्लान है. हालांकि वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. नीसा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अक्सर मुबंई में स्पॉट हो जाती हैं. हाल ही में नीसा अपने पापा अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) देखने के लिए थिएटर पहुंची. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया जिसे देख लोग उन्हें काफी ट्रोल (Nysa Devgan trolled) कर रहे हैं.

नीसा देवगन से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अक्सर वो किसी ना किसी वजह से लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर नीसा देवगन को काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीसा ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और वो परिवार और दोस्तों के साथ सिंघम अगेन देखने पहुंची थीं. इस दौरान वो कार से उतरीं और आगे बढ़ते हुए पपराजी को पोज दिए. इस दौरान उनके चलने के ढंग पर लोगों का ध्यान गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

एक यूजर ने लिखा 'ये सीधा नहीं चल सकती है ऐश्वर्या की बेटी की तरह. दोनों के पैर में कुछ समस्या है', एक और ने लिखा 'जब नॉर्मल चलना आता है जैसा आप वीडियो के लास्ट में चल रही हैं तो स्टार्टिंग में शो ऑफ के लिए ऐसे क्यूं चल रही हो',  अन्य यूजर ने लिखा 'ओवरएक्टिंग'.

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn की लाडली हैं बेटी Nysa Devgan, एक्ट्रेस नहीं जानें क्या बनना चाहती हैं ये स्टारकिड

बता दें कि नीसा ने फिल्म सिंघम अगेन देखने के बाद इसकी काफी तारीफ की और पापा अजय को 'फेवरेट हीरो' बताया. इसपर एक्टर ने जवाब में लिखा 'तुम्हारा हीरो हमेशा'. इसी के साथ देवगन परिवार की दिवाली की फोटो भी काफी वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: बेटी Nysa Devgan की ट्रोलिंग पर छलका Ajay Devgn का दुख, बोले 'मैं बहुत परेशान रहता हूं'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.