डीएनए हिंदी: Drishyam 2 Crosses 150 Crores: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2 Box Office Report)रिलीज के 12 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. अजय के अलावा इस फिल्म में तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और श्रिया सरन जैसे सितारे नजर आए हैं और विजय सलगांवकर की कहानी ने फैंस को खूब इंप्रेस किया है. यही वजह है कि 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पल आए रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है. छोटे बजट की इस फिल्म का धुआंधार प्रदर्शन ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर रहा है.
Drishyam 2 Box Office 150 करोड़ के पार
'दृश्यम 2' की रिलीज को आज 12 दिन हो गए हैं. 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं, पहले सोमवार को फिल्म की कमाई कुछ कम हुई और रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने 5.44 करोड़ रुपये जुटाए. अब फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है और इसके मुताबिक 'दृश्यम 2' ने अब तक धमाकेदार कमाई कर ली है. फिल्म का अब तक का कलेक्शन 154.34 करोड़ रुपये हो पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- Nysa Devgan: बेहद ग्लैमरस हैं Ajay Devgn की लाड़ली, होश उड़ा देंगी ये 8 तस्वीरें
Drishyam 2 Budget
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म को मात्र 50 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था और इसके धुआंधार प्रदर्शन से ट्रेड एक्सपर्ट भी हैरान हैं. बता दें कि अजय देवगन की ये फिल्म एक मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था और उस दौरान भी फिल्म को खूब पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- Ajay Devgn पहुंचे काशी विश्वनाथ धाम, दृश्यम 2 की सक्सेस के लिए बाबा से लिया आशीर्वाद
साल की चौथी बड़ी फिल्म बनी 'दृश्यम 2'
दिलचस्प बात ये भी है कि इस साल बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाई हैं. जिनमें 'द कश्मीर फाइल्स', 'भूल भुलैया 2' और 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल है और अब इस लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का नाम भी चौथी फिल्म के तौर पर शामिल हो गया है. ट्रेड एक्सपर्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिलेगा और इसकी कमाई 200 करोड़ के आस-पास पहुंच सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.