Ajay Devgn की Maidaan की रिलीज पर यहां लगी रोक, जानें क्या है भारी मुसीबत की जड़

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 10, 2024, 08:30 PM IST

Ajay Devgn Film Maidaan In Legal Trouble: कानूनी पचड़े में फंसी अजय देवगन की फिल्म मैदान

अभिनेता Ajay Devgn की फिल्म Maidaan रिलीज हो चुकी है. जहां एक तरफ फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रिलीज होने से एक दिन पहले ही ये मूवी कानूनी पचड़े में फंस गई है.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' (Maidaan) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच के रोल में दिखाई दे रहे हैं और उनकी ये फिल्म देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, रिलीज से एक दिन पहले इस फिल्म के मेकर्स के लिए बुरी खबर आई है. ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है और इस मूवी पर स्क्रिप्ट राइटर ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इन आरोपों की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगे जाकर इस लीगल ड्रामे की वजह से 'मैदान' को कमाई के मामले में भारी नुकसान का सामना कर सकती है.

अजय देवगन फिल्म 'मैदान' में एक फुटबॉल कोच के रोल में दिखाई देंगे, जो इस खेल के जरिए भारत का नाम दुनियाभर में रोशन करने की कोशिश करते नजर आएंगे. इस फिल्म को देखने के लिए जहां एक तरफ फैंस एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके मेकर्स के लिए कानूनी मुसीबत गले पड़ गई है. कर्नाटक के एक स्क्रिप्ट राइटर अनिल कुमार ने 'मैदान' के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उनकी कहानी चुराई गई है. कॉपीराइट उल्लंघन का ये केस कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसके परिणामस्वरूप मैसूर अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. ये फिल्म मैसूर में रिलीज नहीं होगी.


ये भी पढ़ें- लास्ट मोमेंट पर बदली बड़े मियां छोटे मियां और Maidaan की रिलीज डेट, जानें मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला


अनिल कुमार का कहना है कि उन्होंने 1950 के फीफा विश्व कप से भारतीय फुटबॉल टीम के बहिष्कार पर को लेकर कहानी लिखी थी, जिसे 2010 में मुंबई में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ पादंडुका टाइटल के साथ रजिस्टर भी कराया गया था. अनिल का आरोप है कि मैदान के सहायक निदेशक, सुखदास सूर्यवंशी, 2019 में उनकी कहानी में रुचि दिखाई और उनसे कॉन्टैक्ट भी किया था लेकिन बाद में उनकी सहमति लिए बिना ही 'मैदान' में उनकी लिखी कहानी कि इस्तेमाल कर लिया गया. इस पूरे मामले पर अभी 'मैदान' के मेकर्स का रिएक्शन आना बाकी है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.