डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की कई फिल्में सोशल मीडिया पर बायकॉट (Boycott) का सामना कर रही हैं. फिर चाहे वो रिलीज से पहले हो या बाद में. कुछ दिन पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का जमकर विरोध किया गया जिसका असर उनके बॉक्स ऑफिस (Box Office) की कमाई पर पड़ा. इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को भी काफी बायकॉट किया गया पर फिल्म की कमाई पर इसका असर नहीं हुआ. इसी बीच अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) को भी बायकॉट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेट की वजह से लोग इसे काफी खरी खोटी सुना रहे हैं.
हाल ही में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म के ट्रेलर (Thank God Trailer Out) में दिखाया गया है कि मौत के बाद एक इंसान के साथ क्या होता है और उसके अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब कैसे लगाया जाता है.
.
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में अजय देवगन, देव चित्रगुप्त बने हैं. हिंदू माइथोलॉजी के अनुसार, देव चित्रगुप्त हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं. इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Thank God Trailer Out: Ajay Devgn बने चित्रगुप्त, दिखाया- मौत के बाद लोगों के साथ क्या होता है?
हालांकि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद इसे लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग एक बार फिर बॉलीवुड पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. लोग इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोग फिल्म के मेकर्स पर चित्रगुप्त भगवान का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: #BoycottBrahmastra के ट्रेंड होने से फिल्म होगी सुपरहिट या Laal Singh Chaddha जैसा होगा हाल, जानिए ट्रोल और ट्रेंड का पूरा गणित
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.