डीएनए हिंदी: Akshay Kumar: बॉलीवुड में 'खिलाड़ी' के नाम से मशहूर अक्षय कुमार से फैंस अब्बास मस्तान की फिल्म 'खिलाड़ी' के जरिए कनेक्ट करते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बड़े कलाकारों में दीपक तिजोरी भी थे. ऐसा कहते हैं कि इस फिल्म को मेकर्स दीपक तिजोरी के नाम पर ही लोगों के बीच पहुंचाना चाहते थे. अब्बास-मस्तान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय को साइन करने के बाद, निर्माताओं ने मांग की कि वे दीपक तिजोरी को दूसरी लीड के लिए साइन करें क्योंकि उनके नाम से फिल्म की मार्केटिंग करना आसान होगा.
अब, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सस्पेंस थ्रिलर 'खिलाड़ी' का क्लाइमेक्स शो की कहानी से काफी अलग था.
ये भी पढ़ें - Akshay Kumar की वजह से वाकई फ्लॉप हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'! जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया , "फिल्म की ओरिजनल स्क्रिप्ट के अनुसार, दीपक तिजोरी के कैरेक्टर को प्री-क्लाइमेक्स में मरना था. इसलिए उक्त सीन को इस तरह से डिजाइन किया गया था. बोनी (दीपक तिजोरी) को गुंडों की तरफ से बेरहमी से पीटा जाता है. राज (अक्षय कुमार) और उसका भाई, इंस्पेक्टर सुरेश (शक्ति कपूर) उसे बचाते हैं. वह उन्हें हत्यारे का नाम बताने की कोशिश करता है लेकिन ऐसा नहीं कर पाता. बोनी फिर राज की बाहों में मर जाता है. यही फिल्म की असली कहानी थी."
हालांकि, अक्षय ने महसूस किया कि फिल्म का ये क्लाइमेक्स पूरी फिल्म पर भारी पड़ेगा इस वजह से उन्होंने मेकर्स से इसे बदलने पर जोर दिया. सूत्र ने आगे कहा, "हालांकि, अक्षय कुमार को डर था कि अगर दीपक तिजोरी का कैरेक्टर मर जाता है तो दर्शकों को इस कैरेक्टर से काफी सहानुभूति होगी. इसलिए उनके आग्रह पर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान और निर्माता रतन जैन ने फिल्म में बदलाव करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें - Hera Pheri 3 को लेकर मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, फैंस ने ट्विटर पर जताई खुशी, जमकर वायरल हो रहे मीम
1992 में रिलीज हुई यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और इस फिल्म ने अक्षय कुमार के करियर को नई उछाल मुहैया कराई.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.