डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. वहीं, इस बीच वो एक सम्मान मिलने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अक्षय कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मान पत्र भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर (Bollywood Highest Paid) बन गए हैं. यही वजह है कि हाल ही में आईटी डिपार्टमेंट ने सम्मान पत्र भेजकर एक्टर को सम्मानित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने जैसे ही ये सम्मान रिसीव किया वैसे ही उन्हें कई लोग कनाडा नागरिकता को लेकर ट्रोल करने लगे हैं.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में गिने जाते हैं जो साल में कई फिल्में करते हैं और इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर होने की वजह से उनकी फीस भी काफी हाई है. वहीं, हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने साल 2022 सबसे ज्यादा टैक्स अदा किया है. यही वजह है कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मानित किया है. वहीं, जैसे ही उन्हें ये सम्मान मिला कई लोग उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर ट्रोल करते दिखाई दिए. एक ट्रोल लिख दिया कि 'भारत में इतना टैक्स भरने की वजह से उनका कनाडा का टिकट कट जाएगा'.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar का फ्लॉप फिल्मों के बावजूद कायम है जलवा, बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर
वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह सम्मान पत्र उनकी टीम ने रिसीव किया है क्योंकि अक्षय कुमार फिलहाल टीनू देसाई की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके गए हुए हैं. हालांकि, एक्टर पहले भी इस तरह का सम्मान हासिल कर चुके हैं. पिछले 5 साल से अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शामिल है. बताया जा रहा है कि अक्षय के पास बॉलीवुड और साउथ के बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं. इसके साथ ही वो कई बड़े ब्रैंड्स को इंडॉर्स भी करते हैं. यही वजह है कि वो सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- एक और बायोपिक करने को लेकर ट्रोल हुए Akshay Kumar, यूजर्स बोले - इतनी जल्दी तो मैगी नहीं बनती...
वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस को अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा इन दिनों वो यूके में जाकर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं उनके पास 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'मिशन सिंड्रेला' और 'ओह माइ गॉड 2' जैसी फिल्में भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.