Akshay Kumar ने लगातार पिट रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, देखें फ्लॉप मूवीज की पूरी लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 20, 2023, 05:33 PM IST

Akshay Kumar अक्षय कुमार

Akshay Kumar को पिछले कुछ सालों से लगातार Flop Films का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उन्होंने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं. बीते दिनों फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. हालांकि, इस लुक पर कई लोगों ने ये कह कर चिंता जाहिर की थी कि कहीं अक्षय की पिछली कई फिल्मों की तरह ये भी फ्लॉप ना हो जाए. अक्षय की फ्लॉप फिल्मों को लेकर बातें काफी समय से ही चल रही हैं. अब जाकर 'मिस्टर खिलाड़ी' ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि वो इस मुश्किल वक्त को कैसे हैंडल कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने हाल ही में फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मेरी जिंदगी में कई तरह के उतार- चढ़ाव आए हैं. जब सबकुछ अच्छा चलता है तो सब तारीफें करते हैं लेकिन जब अच्छा नहीं होता तो हर तरफ से आलोचनाएं मिलती हैं. मैं इंसान हूं, मुझे भी कुछ अच्छा लगता है, कुछ बुरा लगता है लेकिन मैं अपनी एक बात पर बहुत गर्व करता हूं कि मैं बहुत जल्दी आगे बढ़ जाता हूं. मैं जैसे करियर के पहले दिन काम करता थी वैसे ही आज भी करता हूं'. अक्षय ने कहा कि 'मुझे काम करना बहुत पसंद है और आप मुझसे ये छीन नहीं सकते हैं'.

ये भी पढ़ें- 'Akshay Kumar ने मुझे जान से मारने की सुपारी दी है', Salman Khan के बाद अब 'खिलाड़ी' के पीछे पड़ा ये सेलेब्रिटी

अक्षय ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की खराब परफॉर्मेंस का उन पर क्या असर पड़ा है. इस पर अक्षय ने कहा 'हां ये बहुत परेशान करता है. हम जो कुछ हैं बॉक्स ऑफिस की वजह से ही हैं. यहीं से हिट और फ्लॉप तय होता है. ऑडिएंस हमें बताती है कि हमनें क्या अच्छा किया, क्या खराब किया. कोई फिल्म नहीं चलती है, इसका मतलब ये होता है कि इससे ऑडिएंस कनेक्ट नहीं कर पाई, तब आपको बदलना होता है. मुझे लगता है पूरी इंडस्ट्री इसी कोशिश में लगी हुई है'.

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से अक्षय कुमार की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.

24 फरवरी 2023 कि रिलीज हुई उनकी फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इस फिल्म ने कुल 20 करोड़ के आस पास कमाई की थी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 80 से 100 करोड़ के बजट पर तैयार हुई थी.

ये भी पढ़ें- इन एक्टर्स ने बढ़ाई रणबीर कपूर की टेंशन, क्या दिग्गजों के आगे टिक पाएगी एनिमल?

फिल्म 'राम सेतु' 2022 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म फ्लॉप नहीं बल्कि एवरेज रही थी लेकिन अक्षय कुमार के स्टारडम के हिसाब से इस फिल्म की कमाई नहीं हो पाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म 100 करोड़ के आस पास कमाई कर पाई थी.

इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' 70 से 80 करोड़ के बजट पर तैयार की गई थी और ये लगभग 60 करोड़ कही कमा पाई थी.

उनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 175 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन 85 से 90 करोड़ की कमा पाई और फ्लॉप साबित हुई.

अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' 165 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन ये फिल्म 73 करोड़ की कमार दे पाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

akshay kumar Akshay Kumar flop films