Akshay Kumar: किसानों से लेकर Pulwama में शहीद जवानों के परिवार की मदद तक, दरियादिली के लिए मशहूर हैं खिलाड़ी कुमार

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Sep 09, 2022, 12:20 PM IST

Akshay Kumar अक्षय कुमार 

Akshay Kumar का जलवा आज भी बरकरार है. 30 साल से फिल्मी पर्दे पर छाए रहने वाले खिलाड़ी कुमार अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं.

डीएनए हिंदी: Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. 30 साल के फिल्मी करियर में अक्षय 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और लगातार फिल्में करते ही जा रहे हैं. आज फिल्मी दुनिया में अक्षय के नाम का डंका बजता है. उन्होंने इन 30 सालों में खाफी शोहरत कमाई है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में नहीं चल पाईं. लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और उनकी फिल्म को बायकॉट किया गया लेकिन वो उन सेलेब्स में से एक हैं जो देश पर बड़ी किसी भी मसीबत में पहले खड़े होते हैं. जब जब जरूरत पड़ी उन्होंने हमेश देश के लोगों की मदद की है. 

बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े सितारे हैं जो अपनी दरियादिली के लिए काफी मशहूर हैं. उनमें से एक हैं अक्षय कुमार. लोग अक्षय कुमार की 'कनाडाई नागरिकता' के लिए हमेशा उनका मजाक उड़ाते हैं पर वो हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कई मौकों पर करोड़ों के डोनेशन दिए हैं. अक्षय कुमार ने कई मौकों पर दिखाया है कि व अपने देश से कितना प्यार करते हैं.

अक्षय कुमार ने आर्थिक रूप से देश के लोगों की काफी बार मदद की है. उनकी इस दरियादिली ने साबित कर दिया है कि उनके पास न केवल एक बड़ा बैंक बैलेंस, बल्कि उनका दिल और भी काफी बड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि खिलाड़ी कुमार ने कब कब देश के लिए अपना योगदान दिया है: 

1- बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए थे अक्षय

अक्षय कुमार ने 2 साल पहले बिहार और असम दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक-एक करोड़ रुपये दान किए थे.  

2- सूखे से पीड़ित किसानों की भी आर्थिक मदद कर चुके हैं एक्टर

एक समय महाराष्ट्र में बारिश न होने के कारण सूखे के हालात बन गए थे जिससे किसानों का हाल बेहाल था. तब अक्षय ने किसानों की मदत के लिए कदम बढ़ाया था. महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों के 180 पीड़ित परिवारों की अक्षय कुमार ने मदद की थी. उन्होंने 30 विधवाओं को 50 हजार से 1 लाख के चेक बांटे थे. कुल मिलाकर 90 लाख रुपये अक्षय ने पीड़ित किसानो के परिवारों को बांटे थे. 

3- कोरोना महामारी के दौरान पीएम केयर्स फंड में दान किए थे पैसे 

अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोनावायरस रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. उन्होंने तब कहा था कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना ज्यादा जरूरी है. अक्षय के इस कदम की लोग जमकर तारीफ की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर के इस नेक काम की सराहना की थी. 

4- ट्रांसजेंडर की मदद के लिए आगे आए एक्टर

अक्षय कुमार ने भारत के ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था. चेन्नई में ट्रांसजेंडर समुदाय को घर बनाने के लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये दान किए थे. उस दौरान अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर चर्चा में थे जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे थे. 

5- एसिड अटैक सर्वाइवर का सहारा बने थे अक्षय कुमार

एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की मदद के लिए अक्षय कुमार आगे आए थे. अक्षय को जब लक्ष्मी के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके बैंक अकाउंट में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे. 

6- पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार के लिए आगे आए थे एक्टर  

पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से दुखी अक्षय कुमार ने भी उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. देश के जवानों के सपोर्ट में आवाज उठाने वाले अक्षय इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपये दान दिए थे. अक्षय ने भरतपुर के रहने वाले शहीद जीत राम गुर्जर की पत्नी को 15 लाख रुपये का दान दिया थे.

7- अक्षय कुमार ने शुरू किया था भारत के वीर नाम का ट्रस्ट

अक्षय कुमार ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सहयोग से 'भारत के वीर' नाम से एक वेबसाइट का निर्माण करवाया था, जिसके जरिए भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों की मदद की जा सकती है. वेबसाइट के जरिए आम हो या फिर खास कोई भी शहीद सैनिकों के परिवारवालों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर कर सकता है. इस वेबसाइट की सफलता के बाद अब इसे एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट में तबदील कर दिया गया है. 

8- कोविड महामारी से प्रभावित कलाकारों की मदद के लिए दान किए पैसे

अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया था. इसके अलावा उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फ़ैसला किया था. 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म Cuttputlli ने तोड़े रिकॉर्ड, Bollywood के लिए लाई है खुशखबरी!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

akshay kumar Akshay Kumar Films Akshay Kumar donations Celebrity philanthropists Akshay Kumar donates millions Covid-19 relief Pulwama Attack Pulwama attack martyrs Acid Attack Survivor Home for Transgenders Bharat Ke Veer Initiative